मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बरूआरी स्टेडियम के पास शुक्रवार की शाम आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते करीब 25 घर जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे, लेकिन तब तक काफी नुकसान
.
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासन की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार से प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है।
स्थानीय आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के पोल पर लगे तार में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। हवा की तेजी के कारण आग तेजी से फैल गई।
आग की उठती लपटें।
15 लाख के नुकसान की आशंका
गांव के कई लोग खेत में मजदूरी और मवेशी का चारा लाने गए थे, लेकिन घटना के बाद वे भागकर मौके पर पहुंचे। अग्निशमन की तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।इस घटना में लगभग 15 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कदम उठाए हैं।