दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में शराब दुकान के सेल्समैन से मुफ्त शराब मांगने के विवाद में 6 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। सुहाव दुहाव गांव के बदमाशों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन नीलेश राय को लाठियों से पीटा और जीप में डालकर ले गए।
.
कर्मचारियों ने पुलिस को दी सूचना
घटना शनिवार रात करीब 11.15 बजे की है। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सहयोगी कर्मचारी की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू की। करीब 4 घंटे बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे सेल्समैन घायल अवस्था में सुहाव दुहाव गांव के पास मिला।
अब तक नहीं दर्ज हुआ मामला
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि आरोपियों में धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और पूरन की पहचान हुई है। अन्य तीन की पहचान की जा रही है। सेल्समैन को अंदरूनी चोटें आई हैं। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।