मुरादाबाद में एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना कटघर थाना क्षेत्र में दलपतपुर रेलवे लाइन पर हुई। ट्रैक के किनारे काफी देर से बैठा युवक मालगाड़ी के आने पर अचानक उसके आगे कूद गया।
.
कटघर थाना क्षेत्र में मुस्तफाबाद के पास ये हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ। खंबा नंबर 1393/24 दलपतपुर लाइन पर अज्ञात व्यक्ति ने मालगाड़ी के नीचे आकर अचानक आत्महत्या कर लीं
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की काफी प्रयास किया लेकिन फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिशों में जुटी है।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया मालगाड़ी के गार्ड द्वारा ट्रेन से व्यक्ति कटने की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई थी। वहां से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पुलिस का कहना है कि काफी लोगों से शिनाख्त करवाने के प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।