मुरादाबाद में पुलिस आईपीएल सट्टेबाजों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। हालांकि, 12 दिन बाद भी सिविल लाइंस पुलिस फरार 12 आरोपियों में से किसी एक को भी नहीं पकड़ सकी है। इस बीच आरोपियों में से कुछ की ओर से कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर
.
इस बीच पुलिस की दबिश का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस सिविल लाइंस एरिया में स्थित साईं गार्डन सोसाइटी में व्यापारी कमलदीप टंडन (केडी) की कोठी पर छापा मारने पहुंची है। कमलदीप टंडन आईपीएल सट्टे का पुराना खिलाड़ी है और सिविल लाइंस थाने में दर्ज मामले में वो नामजद अभियुक्त है। कमलदीप टंडन के पास शहर में ब्लिंकिट ऑनलाइन की फ्रेंचाइजी है। जो 24 घंटे घर बैठे सामान डिलीवर करती है।
पहले देखिए पुलिस दबिश की ये तीन तस्वीरें

