Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरमुरैना, जौरा, सबलगढ़ सहित जिले में नेशनल लोक अदालत: 10 मई...

मुरैना, जौरा, सबलगढ़ सहित जिले में नेशनल लोक अदालत: 10 मई को आपसी सहमति से प्रकरणों को होगा निराकरण; तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित – Morena News



मुरैना जिले सहित अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ तहसील में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को होना है। नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर मुरैना, तहसील विधिक सेवा समिति अम्बाह, तहसील विधिक सेवा समिति जौरा, तथा तहसील विधिक सेवा समिति सबलगढ़ में किया ज

.

इसमें दीवानी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा याचिकाएं, बैंक संबंधी प्रकरण, विद्युत विवाद, राजीनामा योग्य लंबित दांडिक प्रकरणों एवं प्रीलिटिगेशन मामलों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा।

आपसी विवादों का किया जाएगा समाधान लोक अदालत में विवादों का समाधान त्वरित, सुलभ और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिससे समय और धन की बचत होती है। इससे न्यायपालिका पर लंबित मामलों का बोझ भी कम होता है।

मुरैना में किया गया बैठक का आयोजन आयोजन का सही चालने के लिए एडीआर भवन मुरैना में एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष शर्मा ने की। इस बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, नगर पालिका निगम मुरैना के सहायक आयुक्त लाल सिंह डोडिया, सहायक राजस्व अधिकारी दर्शन डंडौतिया और आरएसआई रामहेतु मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निराकरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों और अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। साथ ही लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भी रणनीति बनाई गई।

आम जनता से अपील जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर 10 मई को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित हों और आपसी सहमति से अपने प्रकरणों का समाधान प्राप्त करें।अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता मदान के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular