मुरैना में रविवार सुबह बामोर थाना क्षेत्र के सामने नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने स
.
मृतक की पहचान सुरेश (55) और उसके बेटे लंकेश (28) के रूप में हुई है। दोनों बामोर से ग्वालियर की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे जैसे ही वे बामोर थाना क्षेत्र के सामने हाईवे पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतकों के परिजन
आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और शोक में डूबे परिवार ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। थाने का घेराव भी किया गया और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की गई। लोगों का कहना था कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते दो जिंदगियां चली गईं और अब प्रशासन को पीड़ित परिवार की सहायता करनी चाहिए।

बाइक जिसमें मारी टक्कर
प्रशासन ने दिलाया आश्वासन, मिला मुआवजा
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी। रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से परिजनों को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ट्रक जब्त, चालक पर मामला दर्ज
पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।