मुरैना में रविवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वह पेशे से ड्राइवर था, अपने ट्रक के ऊपर चढ़कर रस्सा बांध रहा था। इस दौरान वह ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
.
इसके बाद करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन, परिजन डॉक्टर की बातों से संतुष्ट नहीं हुए और उसे लेकर ग्वालियर चले गए। घटना रात करीब 10 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, धौलपुर राजस्थान निवासी अचिन पिता संतोष गोस्वामी (25) ट्रक चालक था। वह अपने भाई के साथ रविवार को ट्रक लेकर मुरैना आया था। इस दौरान हाईवे क्रमांक 44 पर बाबा देवपुरी के मंदिर के पास उन्होंने अपने ट्रक रोका।
रस्सा कसने ट्रक पर चढ़ा, करंट लगने से हुई माैत
युवक अचिन के भाई ने बताया कि, ट्रक का रस्सा ढीला हो गया था। सामान गिरने के डर से वह ट्रक पर चढ़कर रस्सा कसने वह ट्रक पर चढ़ा, लेकिन अंधेरा होने से ट्रक के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन को नहीं देख सका। इसके बाद उसे करंट लग गया और वह गंभीर घायल हो गया।
ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित किया
इसके बाद उसका भाई तुरंत एक कार से उसे जिला अस्पताल मुरैना लाए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने ईसीजी के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी युवक के भाइयों को इस बात का विश्वास नहीं हुआ। वह उसे कार से ग्वालियर ले गए।
नियमानुसार, किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाता है। पोस्टमॉर्टम कराने की जिम्मेदारी संबंधित थाना पुलिस को होती है। लेकिन युवक के परिजन उसे मृत अवस्था में ग्वालियर ले गए। इस दौरान पुलिस चौकी पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक और कोतवाली थाने के अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।