मुरैना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अशोक नगर से आई एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को राजवीर गुर्जर नाम के व्यक्ति ने राजस्थान के भरतपुर में 5 लाख रुपए में बेच दिया।
.
मां ने मुरैना पुलिस से बुधवार को मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ही टीम भरतपुर रवाना की, जहां से नाबालिग को ढूंढ़ लिया गया है। पुलिस उसे लेकर मुरैना देर रात पहुंची। वहीं, मुख्य आरोपी राजवीर गुर्जर अभी फरार बताया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बता दें कि, मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के ईसागढ़ निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को वर्ष 2024 में अपनी बहन और बहनोई के साथ मुरैना के खास खेड़ा गांव निवासी राजवीर गुर्जर के पास मजदूरी के लिए भेजा था। कुछ महीनों बाद मौसी और मौसा तो वापस अशोक नगर लौट गए, लेकिन राजवीर गुर्जर ने फोन पर बात कर महिला की बेटी को अपने घर पर गृह कार्य के लिए रख लिया। इसके बदले में राजवीर ने महिला को महीने की मजदूरी देने का वादा किया था।
कुछ दिनों तक सब सामान्य रहा महिला ने बताया कि कुछ समय तक तो सब सामान्य रहा, लेकिन बाद में राजवीर ने उसकी बेटी से बात भी नहीं कराई। जब महिला को अपनी बेटी की चिंता हुई तो उसने राजवीर से संपर्क किया। राजवीर ने बताया कि उसकी बेटी अब मुरैना में नहीं है, बल्कि वह राजस्थान के भरतपुर जिले में है। राजवीर ने महिला को भरतपुर का एक पता दिया और कहा कि उसकी बेटी वहां मिल जाएगी।
भरतपुर पहुंचने पर मिली दर्दनाक सच्चाई
महिला जब भरतपुर के उस पते पर पहुंची, तो उसे अपनी बेटी वहां काम करते हुए मिली। बेटी ने मां से लिपटकर उसे वहां से ले जाने की गुहार लगाई। लेकिन जब महिला ने वहां के लोगों से अपनी बेटी को ले जाने की बात कही, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि राजवीर गुर्जर ने उसकी बेटी को 5 लाख रुपए में बेचा है। अगर महिला अपनी बेटी को वापस ले जाना चाहती है, तो उसे 5 लाख रुपए चुकाने होंगे।
दयनीय हालत में थी बेटी
महिला ने बताया कि उसकी बेटी की हालत बहुत दयनीय थी। वह मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर लग रही थी। बेटी ने मां को बताया कि उसे वहां जबरदस्ती काम कराया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है। मां बेटी की हालत देखकर भावुक हो गई और उसे ले जाने के लिए हाथ-पैर जोड़ने लगी, लेकिन वहां के लोगों ने बिना पैसे दिए उसे छोड़ने से इनकार कर दिया।
शिकायत के बाद मुरैना कोतवाली पुलिस नाबालिग की मां को लेकर भरतपुर के सैगोरा गांव पहुंची। वहां वह राजवीर गुर्जर के ही एक रिश्तेदार के यहां पहुंची। वहां लड़की को पुलिस ने दस्तयाब किया और मुरैना वापस लौट आई। देर शाम नाबालिग मुरैना आई जहां महिला पुलिस द्वारा उसके बयान लिए गए। आज नाबालिग के बयान न्यायालय के सामने कराए जाएंगे, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस के मुताबिक अगर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात सामने आती है, तो उसका मेडिकल कराया जाएगा। मेडिकल में अगर रेप साबित होता है तो एफआईआर में धाराओं में इजाफा होगा।
थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया
हमने लड़की को दस्तयाब कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश करेंगे, जहां उसके बयान होंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।