मुरैना में मंगलवार रात एक बुजुर्ग और उसके नाती पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना में नाती को भी चोटें आई हैं।
.
जानकारी के अनुसार, लीला का पुरा गांव निवासी रोशन लाल चौबे अपने नाती अंकित चौबे के साथ मुरैना आए थे। वापसी के दौरान रात में हुरावली गांव के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस हमले में रोशन लाल चौबे के सिर में गंभीर चोट के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। उनके नाती अंकित को भी कई जगह चोटें आई हैं।
घायल अंकित चौबे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल मुरैना पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने रोशन लाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पीड़ित पक्ष ने जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को हमले का कारण बताया जा रहा है।