मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतापगढ़ में पुलिस ने मुर्गा लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रानीगंज पुलिस ने मुर्गा लूट के मामले में दो आरोपियों को डीधवट मोड से गिरफ्तार किया है। यह घटना 11 मार्च को दादूपुर अंडर पास के पास हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने पांच सदस्यीय गैंग का खुलासा किया।
आरोपियों ने बताया कि 10-11 मार्च की मध्यरात्रि को उन्होंने लूट की योजना बनाई। वे दो मोटरसाइकिल से दादूपुर अंडर पास के पास पावर हाउस के पीछे छिपे थे। वहां से वे मुर्गी फार्म भभुआर की तरफ से आने वाली गाड़ियों की ताक में थे।
रात करीब 1 बजे मुर्गों से भरी एक पिकअप गाड़ी आई। आरोपियों ने गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर और खलासी को धमकाकर उतार दिया। एक साथी मुर्गों से भरी पिकअप लेकर फरार हो गया। बाकी चार लोग ड्राइवर और खलासी को बातों में उलझाए रखे।
कुछ देर बाद पुनित जायसवाल नाम का आरोपी खाली पिकअप लेकर लौटा। उसने बताया कि मुर्गों को नेवादा इलियास के मुर्गी फार्म में बेच दिया है। आरोपियों ने पिकअप बोलेरो ड्राइवर और खलासी को वापस कर दी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।