आमला के पास मुवाड के जंगल में शुक्रवार को आग लग गई। करीब चार हेक्टेयर क्षेत्र में फैली आग के बौड़खी से सटे प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर बढ़ने से हड़कंप मच गया। कलेक्टर-एसपी को मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ, वन, पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा है।
.
एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया के मुताबिक आग कंटोनमेंट एरिया की तरफ न बढ़े इसके प्रयास किए जा रहे है। आग पर काबू पाने के लिए बैतूल से एसडीईआरएफ टीम, वन विभाग का अमला, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
यह जंगल में लगने वाली आग है, जिसे दावानल भी कहते है।
आग को फैलने से रोकने और बुझाने के लिए बैतूल, आमला, मुल्ताई, सारणी से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई है। एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि उनकी दो टीम मौके पर काम कर रही है। और टीमों को बुलवाया गया है। वे स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हुए है।
डीएफओ विजयनंतम टी आई आर ने बताया कि

यह जंगल में लगने वाली सामान्य आग है। उनका विभागीय अमला इस पर काबू पा लेगा। यह विभाग के लिए नया नहीं है। प्रतिबंधित इलाके के अधिकारियों के कारण हड़कंप जैसी स्थिति बन गई।