Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeराज्य-शहरमुवाड जंगल के 4 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी आग: बैतूल में...

मुवाड जंगल के 4 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी आग: बैतूल में प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर बढ़ी; 5 शहरों की फायर ब्रिगेड पहुंचीं – Betul News


आमला के पास मुवाड के जंगल में शुक्रवार को आग लग गई। करीब चार हेक्टेयर क्षेत्र में फैली आग के बौड़खी से सटे प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर बढ़ने से हड़कंप मच गया। कलेक्टर-एसपी को मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ, वन, पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा है।

.

एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया के मुताबिक आग कंटोनमेंट एरिया की तरफ न बढ़े इसके प्रयास किए जा रहे है। आग पर काबू पाने के लिए बैतूल से एसडीईआरएफ टीम, वन विभाग का अमला, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

यह जंगल में लगने वाली आग है, जिसे दावानल भी कहते है।

आग को फैलने से रोकने और बुझाने के लिए बैतूल, आमला, मुल्ताई, सारणी से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई है। एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि उनकी दो टीम मौके पर काम कर रही है। और टीमों को बुलवाया गया है। वे स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हुए है।

डीएफओ विजयनंतम टी आई आर ने बताया कि

QuoteImage

यह जंगल में लगने वाली सामान्य आग है। उनका विभागीय अमला इस पर काबू पा लेगा। यह विभाग के लिए नया नहीं है। प्रतिबंधित इलाके के अधिकारियों के कारण हड़कंप जैसी स्थिति बन गई।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular