Monday, March 24, 2025
Monday, March 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुस्कान ने ही उठाया ट्रिप का सारा खर्चा: सौरभ की हत्या...

मुस्कान ने ही उठाया ट्रिप का सारा खर्चा: सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल घूमने गए थे मुस्कान-साहिल, हत्याकांड में अब तक का अपडेट पढ़िए – Meerut News


मेरठ में पति सौरभ की प्रेमी साहिल संग हत्या करने वाली मुस्कान को अपने किए का जरा भी पछतावा नहीं था। मुस्कान हत्या के दूसरे ही दिन मजे से प्रेमी साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसौल घूमने निकल गई। वहीं इस पूरे ट्रिप का खर्च भी मुस्कान ने ही उठाया। सौरभ न

.

मुस्कान ने किया सारा खर्च

घर में बिखरी मिले सिगरेट, बीड़ी के टुकड़े और माचिस की जली तीली

घर में बिखरी मिले सिगरेट, बीड़ी के टुकड़े और माचिस की जली तीली

पुलिस की जांच और कैब ड्राइवर से पूछताछ में सामने आया कि इस ट्रिप का पूरा खर्चा मुस्कान ने ही उठाया था। मुस्कान ही हर जगह पेमेंट करती थी। हर पेमेंट ऑनलाइन अपने फोन से ट्रांजेक्शन से करती थी। पूरे ट्रिप में हर पेमेंट मुस्कान ने ऑनलाइन ही की है। कैश कहीं नहीं दिया। 54 हजार रूपए में टैक्सी बुक से लेकर हर खर्च ऑनलाइन दिया गया। ट्रिप पर शराब पी थी

घर में रखे हैं सीमेंट के कट्‌टे

घर में रखे हैं सीमेंट के कट्‌टे

ट्रिप पर मुस्कान साहिल ने केवल शराब ही पी है। दोनों ने सूखा नशा, गांजा नहीं लिया। ड्राइवर ने बताया कि दोनों के पास कैश नहीं था। सारे पेमेंट ऑनलाइन हो रहे थे। अगर गांजा या ड्रग्स लेते तो उसके लिए नकद रुपया देना पड़ता जो इनके पास नहीं था।

पति, पत्नी बनकर लेते थे कमरा​​​​​​​

पुलिसकर्मी किया गया तैनात

पुलिसकर्मी किया गया तैनात

शनिवार को पुलिस ने कैब ड्राइवर अजब सिंह को बयान देने के लिए थाने बुलाया। अजब सिंह ही 4 मार्च से 17 मार्च तक मुस्कान साहिल की टैक्सी में उनके साथ था। मेरठ से साथ लेकर गया घुमाया और वापस मेरठ लाकर घर पर ड्रॉप किया। अजब सिंह से पुलिस ने 4 से 17 मार्च की पूरी कहानी जानी। ड्राइवर ने बताया कि मुस्कान, साहिल बड़े होटल में रुकते, मैं वहीं गाड़ी पार्क कर छोटे होटल में कमरा लेकर रहता। ये लोग शराब पीते थे, कार में बैठने दोनों एक दूसरे से बहुत कम बात करते थे। किसी का फोन आता तो कार से उतरकर बात करते थे। बताया कि दोनों होटल में पति, पत्नी बनकर कमरा लेते थे।

कैब ड्राइवर के पास मिली मुस्कान की तस्वीरें वहीं पुलिस ने कैब ड्राइवर का मोबाइल भी चैक किया। मोबाइल में मुस्कान की कई तस्वीरें मिली हैं। इसमें कुछ तस्वीरें ट्रिप की भी हैं। माना जा रहा है कि ये तस्वीरें कैब ड्राइवर ने चोरी छिपे क्लिक की होंगी। कैब ड्राइवर 14 दिन में मुस्कान के काफी करीब आ गया। दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। मुस्कान ने अपने प्राइवेट सोशल मीडिया अकाउंट से भी अजब सिंह को जोड़ लिया।

साहिल, मुस्कान के वायरल वीडियो की होगी जांच हत्याकांड के बाद से मुस्कान, साहिल जेल में हैं। इनके मोबाइल पुलिस की जब्त में है ऐसे में दोनों के कुछ वीडियो, फोटो कैसे वायरल हुए पुलिस इसकी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि ड्राइवर अजब सिंह ने ही इन वीडियो, फोटो को लीक किया है। वहीं पुलिस इन वायरल वीडियो, फोटो की भी जांच करा रही है कहीं ये फर्जी तो नहीं है।

वहीं पुलिस सोमवार को साहिल, मुस्कान का रिमांड एप्लीकेशन डालेगी। पुलिस इन दोनों को सुबूतों की तस्दीक के लिए बुलाएगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनकी जांच की जा रही है। मुस्कान साहिल और सौरभ तीनों की कॉल डिटेल, तीनों के मोबाइल भी चैक होंगे। मोबाइल फोरेंसिक टीम को दिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मुस्कान, साहिल को हिमाचल ले जाया जाएगा अन्यथा हीं पूछताछ की जाएगी। कैब ड्राइवर को भी जरूरत पड़ने पर शिमला, मनाली ले जाया जाएगा। ताकि जिन होटलों में मुस्कान साहिल रुके, कहां गए, ट्रिप पर क्या किया इसकी तस्दीक हो सके। पुलिस के पास बयान और हत्या से जुड़े सारे सुबूत भी हैं। जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। ​​​​​​​ साहिल का कमरा खोलने पर इंस्पेक्ट पर जांच वहीं इस पूरे मामले में ब्रहमपुरी इंस्पेक्टशक में आ गए हैं। इंस्पेक्टर। साहिल के कमरे को खोलने के मामले में ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर शक के घेरे में आ गए हैं। Ssp के आदेश पर इंस्पेक्टर की जांच की जा रही है। आखिर इन्वेस्टिगेशन के दौरान साहिल का कमरा क्यो खोला गया। वहां आम लोगों को एंट्री कैसे दे दी गई। ये कमरा हत्याकांड में मुख्य एविडेंस है। जहां साहिल और मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ के सिर और दोनों कटे हुए हाथों के साथ रात गुजारी थी। ऐसे में यह कमरा इंवेस्टिगेशन का अहम हिस्सा है। लेकिन इंस्पेक्टर ने इस कमरे का ताला खोलकर वहां लोगों को एंट्री दी। शक है कहीं मंशा सुबूतों से छेड़छाड़ की तो नहीं थी।

हिमाचल जाने के लिए टीम को इंतजार वहीं शनिवार को पुलिस की 2 टीमों को शिमला, मनाली और कसोल में होटल मालिकों से पूछताछ और सीसीटीवी जांच के लिए भेजा जा रहा था। लेकिन पुलिस टीम आधे रास्ते से ही वापस आ गई। उसे वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि सीनयर्स की अनुमति के बिना ही टीमें रवाना कर दी गई थी। इसलिए जांच टीमों को लौटना पड़ा। अब पहले लिखित अनुमति मिलने के बाद ही टीमें भेजी जाएंगी।

सौरभ मुस्कान के घर पुलिस तैनात वहीं इंद्रानगर के जिस मकान में सौरभ की हत्या की गई इसी मकान में मुस्कान, सौरभ किराए पर रहते थे। मकान मालिक ओमपाल ने साहिल के साथ मुस्कान को गलत हालत में देखा था। जिसकी जानकारी उसने सौरभ को दी थी। मकान मालिक ओमपाल ने अपनी जान का खतरा बताया है। मकान मालिक के घर के बाहर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है। जो दिनरात वहां ड्यूटी देगा।​​​​​​ हत्या के दिन ही वॉशिंग मशीन लाया था सौरभ जिस घर में मुस्कान ने सौरभ की हत्या की उस घर की बालकनी में अभी भी मुस्कान, सौरभ के कपड़े बालकनी में सूख रहे हैं। घर में ताला लगा है लेकिन बालकनी में नई वॉशिंग मशीन रखी है। जिस पर रिबन चढ़ा है और उसका कार्टन भी मशीन के ऊपर रखा है। पड़ोसियों ने बताया कि मुस्कान ने 3 मार्च को नई मशीन में कपड़े धोए थे। सौरभ उसी दिन नई वॉशिंग मशीन और कूलर लाया था। उसी दिन रात को मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर दी। वहीं घर के फर्श पर बीड़ी और माचिस के अधजले टुकड़े पड़े हैं। एक हथौड़ा और सीमेंट की बोरी और ईंटें रखी हैं। माना जा रहा है कि मुस्कान ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए ये हथौड़ा रखा था। लेकिन हत्याकांड बीच में खुलने से वो ऐसा कर नही ंपाई। सीमेंट की इन्हीं बोरियों से मुस्कान ने सीमेँट निकालकर सौरभ की लाश को ड्रम में ठिकाने लगाया। 18 मार्च को मुस्कान ने दोपहर में 3 मजदूरों को भी लाश ठिकाने लगाने के लिए बुलाया था लेकिन उन मजदूरों ने ड्रम को भारी देखकर इंकार कर दिया। जाकर थाने में इसकी सूचना दे दी थी। ​​​​​​​ मुस्कान के घरवाले नहीं निकले बाहर वहीं हत्याकांड के बाद से मुस्कान का परिवार 3 दिन से घर के अंदर बंद है। वो घर से बाहर नही निकले। शनिवार को भी कई पड़ोसी उनसे मिलने पहुंचे लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने बताया कि ये लोग 3 दिन से बाहर ही नहीं आए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular