पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तश्वीरों में जमकर चप्पल बरसाए।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद रायपुर के मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का पुतला जलाया है। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तस्वीरों पर जमकर चप्पल बरसाए। साथ ही, पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे। फिर समाज के लोगों ने राष्
.
मुस्लिम समाज की रैली मोती बाग चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकली। इस दौरान समाज के लोगों में घटना को लेकर जमकर नाराजगी दिखी। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने रायपुर के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में राष्ट्रपति और राज्यपाल से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की गई। प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जल्द ही एक्शन होना चाहिए। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सेना को जल्द से जल्द आतंकवादियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मारना चाहिए।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला जलाया
विरोध करते हुए जुलूस वापस मोती बाग चौक पहुंचा। यहां पर पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ का पुतला जलाया। इसके अलावा जमकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सेना को जल्द से जल्द आतंकवादियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मारना चाहिए।

समाज के लोगों में घटना को लेकर जमकर नाराजगी दिखी।