पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देते हुए 50 लाख का चेक सौंप दिया गया।
बोकारो में विस्थापित आंदोलन के दौरान हुई प्रेम महतो की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बताया कि मृतक के परिवार को 25 लाख के बजाय 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
.
परिवार को तत्काल राहत देते हुए 50 लाख का चेक सौंप दिया गया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट में अस्थायी नौकरी दी गई है। इस नौकरी को बाद में स्थायी किया जाएगा। प्रेम महतो को शहीद का दर्जा देते हुए उनकी मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।
विस्थापितों के मुद्दे को स्थायी रूप से हल करने के लिए नई नीति बनाई जा रही है। बोकारो डीसी की अध्यक्षता में हर महीने की 15 तारीख को विस्थापितों और बोकारो प्लांट प्रबंधन के बीच समीक्षा बैठक होगी।
विस्थापितों के लिए विशेष नीति बनाने की मांग
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस घटना को दुखद बताया। वहीं, माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने सीआईएसएफ पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से विस्थापितों के लिए विशेष नीति बनाने की मांग की है।
क्षेत्र में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू किया गया है। बीजीएच में एसडीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। धनबाद सांसद के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।