न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका की मेजबानी करने में व्यस्त है। 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद अब T20I सीरीज की बारी है। हालांकि इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड की 3 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हो गई हैं। इनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज इसाबेला गेज, तेज गेंदबाज हेले जेनसन और बल्लेबाज बेला जेम्स शामिल हैं। तीनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगी। न्यूजीलैंड की नियमित विकेटकीपर गेज वनडे सीरीज में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेली थीं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय उनके बाएं कूल्हे में मोच आ गई थी। अब देखना होगा कि वह कब तक पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी कर पाती हैं।
रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
न्यूजीलैंड ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जेनसन और जेम्स दोनों को वनडे सीरीज से पहले चोट लगी थी और दोनों ही खिलाड़ी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सकी हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज पोली इंगलिस और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज ब्री इलिंग को इसाबेला गेज और हेले जेनसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं, 22 वर्षीय ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर को जेम्स की जगह टीम में जगह दी है। डेवोनशायर को पहली बार टीम में मौका दिया गया है।
इंगलिस ने अपने पहले तीन इंटरनेशनल मैचों में स्टंप के पीछे पांच कैच लपके और दो पारियों में 43 रन बनाए, जबकि इलिंग ने चार विकेट लिए। इसमें दो बार उन्होंने श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को आउट करने का बड़ा कारनामा किया।
3 मैचों की T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स (कप्तान), रोजमेरी मायर, एडेन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंगलिस (विकेटकीपर), फ्रान जोनास, जेस केर, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, इजी शार्प।
श्रीलंका: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), नीलाक्षिका सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, इनोशी प्रियदर्शनी, विशमी गुणरत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मनुदी नानायक्कारा, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यांगना, रश्मिका सेववंडी, चेतना विमुक्ति।
यह भी पढ़ें:
CT की क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर मच रहे बवाल पर ICC ने तोड़ी चुप्पी, बताया PCB ऑफिशियल क्यों नहीं था मौजूद
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारते ही बदला न्यूजीलैंड का कप्तान, रचिन रवींद्र-ग्लेन फिलिप्स भी टीम में नहीं
Latest Cricket News