मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में गुरुवार को दो बड़े अपडेट सामने आए। पहला यह कि अगर एमजी रोड पर अंडरग्राउंड किया तो मल्हारगंज थाना और पलासिया के 32 पुलिस क्वार्टर भी टूटेंगे। उधर, रोबोट चौराहा से खजराना के बीच डेढ़ किलोमीटर में पियर फाउंडेशन का काम शुरू हो गय
.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार मेट्रो के अफसरों ने गुरुवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर बैठक ली। उन्होंने बताया कि लेन के लिए मल्हारगंज थाना, विजय नगर थाना, पलासिया के पुलिस क्वार्टर और रानी सराय पुलिस कंट्रोल रूम की जगह लगेगी। मल्हारगंज थाने के लिए उन्होंने 300 मीटर दूर ही स्थित आईडीए की एक जमीन बताई है। हम 14 अप्रैल के बाद वहां मौका-मुआयना करेंगे। कंपनी वहां नया थाना बनाकर देगी। तब तक थाना किसी किराए की जगह पर चलेगा।
- 04 किमी में काम को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं
- 60 पियर फाउंडेशन बनेंगे करीब डेढ़ किमी हिस्से में
रानी सराय की पहले भी बात, पर जमीन अभी नहीं मिली
रानी सराय पुलिस कंट्रोल रूम पर अभी तीन डीसीपी (जोन-1, जोन-3 और क्राइम ब्रांच डीसीपी) के दफ्तर, मिनी कंट्रोल रूम और अन्य दफ्तर हैं। इसके लिए हमने वीआईपी रोड पर सहकारिता विभाग की 4-5 एकड़ जमीन मांगी थी। कलेक्टर ने इसमें सहमति दी थी, लेकिन विभाग को अभी तक जमीन नहीं मिली है। कलेक्टर से एक बार फिर बैठक होने के बाद वहां निर्माण शुरू होगा। इसके बाद ही हम मेट्रो को यहां की जमीन देंगे।
विजय नगर पर जगह कम
श्रीवास्तव ने बताया कंपनी विजय नगर थाने को तोड़कर अपना स्टेशन और पार्किंग बनाना चाहती है। इसके बदले पास में डीएसपी के बंगले पर नया थाना बनाना चाहते हैं, लेकिन वहां जगह कम है। वहां पार्किंग होने से व्यवस्था भी बिगड़ेगी। इसलिए हमारी तरफ से अभी इसमें असहमति है।
क्वार्टर्स के लिए नई जगह देखेंगे, उसके बाद ही जगह देंगे
पलासिया थाना के पीछे 32 क्वार्टर तोड़ने पर भी बात हुई। कनाड़िया से लेन टर्न लेकर निकलेगी तो पलासिया के पीछे एक स्टेशन बनेगा। यहां क्वार्टर्स के लिए नई जगह देखी जाएगी। उसके बाद ही पुलिस अपनी जगह देगी।