Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरमेडिकल स्टोर में चोरी, वीडियो आया सामने: दुकान कर्मचारी अपने क्यूआर...

मेडिकल स्टोर में चोरी, वीडियो आया सामने: दुकान कर्मचारी अपने क्यूआर पर लेता पेमेंट, महंगी दवा चुराता; जांच जारी – Gwalior News


मेडिकल स्टोर्स पर काउंटर के अंदर काले रंग की टी-शर्ट में खड़े कर्मचारी फराज पर है संदेह।

ग्वालियर के न्यू जेएएच में धीर मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक कर्मचारी पर स्टोर संचालक ने चोरी का आरोप लगाते हुए कंपू थाने में शिकायत दर्ज कराई। स्टोर संचालक ने पुलिस को दो CCTV फुटेज भी सौंपे हैं, जिनमें कर्मचारी चोरी करते हुए नजर आ रहा है। बताया

.

घटना की लिखित शिकायत कंपू थाने में की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कंपू थाना प्रभारी रूद्र पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पर्याप्त सबूत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

वह कर्मचारी दवाओं के स्टोर की तरफ जाता हुआ।

शहर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित न्यू जेएएच (हजार बिस्तर अस्पताल) में धीर मेडिकल स्टोर्स संचालित है, जिसके मालिक गौरव धीर हैं। यहां कई कर्मचारी काम करते हैं। रात की शिफ्ट में कंपू ईदगाह निवासी फराज कुरैशी कार्यरत था। स्टोर मालिक को पिछले कुछ दिनों से शक हो रहा था कि बिक्री के अनुसार रकम अकाउंट में नहीं पहुंच रही है। इस पर उन्होंने छानबीन शुरू की और CCTV फुटेज खंगालने लगे।

9 अप्रैल 2025 को रात 11:14 बजे की फुटेज में साफ दिखा कि कर्मचारी फराज महंगी दवाइयां निकालकर अपने पास रख रहा है और उन्हें चुपचाप ले जा रहा है। रात के समय निगरानी कम होने के कारण उस पर किसी को शक नहीं हुआ।

अपने क्यूआर कोड पर लेता था पेमेंट

जांच में यह भी सामने आया कि रात के समय जितनी भी ऑनलाइन बिक्री होती थी, उनमें वह ग्राहक से पेमेंट अपने मोबाइल के क्यूआर कोड पर लेता था, न कि कंपनी के ऑफिशियल क्यूआर कोड पर। फराज पिछले डेढ़ साल से यहां नौकरी कर रहा था।

CCTV में पूरी घटना कैद होने के बाद जब स्टोर संचालक ने फराज से पूछताछ की, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। इसके बाद गौरव धीर ने CCTV फुटेज के साथ कंपू थाने में लिखित शिकायत की।

मामले की जांच की जा रही

कंपू थाना प्रभारी रूद्र पाठक ने बताया कि शिकायत मिली है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। अभी मामला जांच में है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular