गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दवा खाना क्लिनिक जांच घर में लूटपाट की घटना हुई है। अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से दुकान स्टाफ में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना शनिव
.
स्कूटी से आए थे 3 लोग
यूनिट के डायरेक्टर ऋषभ ने बताया कि रात के लगभग 10 बजे शटर डाउन करने के वक्त मेरा स्टाफ अंदर में हिसाब किताब कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से 3 लोग मेरे स्टोर के पास आए। इसमें से एक स्कूटी लेकर चला गया। दो स्टोर के अंदर एलर्जी की दवा लेने के बहाने अंदर आए। दवा देने के दौरान ही उसने स्टाफ के ऊपर कट्टा भिड़ा दिया और लगभग 7000 रुपए लुट लिए।
साथ में मेरे स्टाफ का मोबाइल भी ले गए। घटना के बाद मेरे स्टाफ ने हो हल्ला करते पीछा करने की भी कोशिश की। लेकिन वो फरार हो गए। गाड़ी के नंबर प्लेट के पास हाईमास्ट बल्ब लगाया था। जिसके चलते जिस गाड़ी से आए थे, उसका नंबर कैमरे में नहीं रिकॉर्ड हो पाया।
थाना से पदाधिकारी ने लौटाया
घटना के बाद शिकायत लेकर ऋषभ गर्दनीबाग थाना पर पहुंचे थे। लेकिन पदाधिकारी ने ये कहते हुए लौटा दिया कि कल सुबह मोबाइल का IMI नंबर लेकर आना होगा। तब शिकायत दर्ज होगी।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो अपराधी मेडिकल स्टोर के कर्मी के साथ हथियार के बल पर जबरन लूटपाट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऋषभ के रिश्तेदार सीएम के राजनीतिक सलाहकार और सोनपुर विधानसभा के प्रभारी हैं।