मेयर मीनल चौबे ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
रायपुर की मेयर मीनल चौबे ने रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मौदहापारा, एम.जी. रोड, शारदा चौक और जयस्तंभ चौक जैसे इलाकों में पहुंचकर होली के बाद की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय निवासियों से बातचीत की।
.
निरीक्षण के दौरान नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणीग्रही, जोन-2 के जोन कमिश्नर आर.के. डोंगरे और जोन स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मेयर ने राजधानी की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
MG रोड पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेती मेयर और निगम अधिकारी।
नाली पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई
महापौर ने मौदहापारा में मारुति सेल्स शोरूम और केके रोड पर नालियों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तुरंत नालियों पर बनाए गए पाटे हटा लें।
महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर मशीनों की मदद से नालियों पर बने सभी पाटों को तोड़ा जाए और नालियों की सफाई करवाई जाए। उन्होंने साफ कहा कि नगर निगम नालियों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करेगा और निर्देशों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौदहापारा मेन रोड पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों से बातचीत करते मेयर ।
मौदहापारा में सड़क जाम कर दुकान लगाने वालों को समझाइश
महापौर ने मौदहापारा मेन रोड पर लगने वाले संडे बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सड़क के किनारे बैठकर व्यवसाय करने की हिदायत दी। ताकि सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। मेयर ने अधिकारियों को इस पर निगरानी रखने के लिए कहा है। दुकानदारों की ओर से सड़क जाम कर व्यापार किया जाता है। ऐसी स्थिति में सड़क को कब्जामुक्त करवाने के निर्देश दिए हैं।
नाइट चौपाटी में कांच के बर्तन इस्तेमाल करने के निर्देश
महापौर ने एमजी रोड में होटल मंजू ममता के संचालक को सड़क को घेरकर व्यवसाय नहीं करने की कड़ी हिदायत दी है। साथ ही, MG रोड पर नाइट चौपाटी लगाने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करने और विकल्प के रूप में कांच के बर्तनों को उपयोग में लाने की हिदायत दी।
नालियों पर कचरा फेंकने वाले पर जुर्माने की कार्रवाई की निर्देश
निरीक्षण के दौरान महापौर ने देखा कि चौपाटी के दुकानदार प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट और गिलास नाली में फेंक रहे हैं, जिससे नालियां जाम हो रही हैं और मच्छरों के पनपने की संभावना बढ़ रही है। उन्होंने ऐसे दुकानदारों को पहले कड़ी चेतावनी देने और फिर भी न मानने पर जुर्माना लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।