आरोपी दरोगा लक्ष्मण सिंह हरियाणा में रिश्वत लेते पकड़ा गया
मेरठ के थाना भावनपुर में तैनात दरोगा 2 लाख रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया गया है। फरीदाबाद की एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि दरोगा लक्ष्मण सिंह किडनेपिंग के मामले को रफादफा करने के एवज में 2 लाख रुपये
.
दरोगा को हरियाणा के पलवल के हथीन उटावड रोड से अरेस्ट किया गया है। दरोगा लक्ष्मण सिंह कुछ दिन पहले ही हेडकांस्टेबल से प्रमोट होकर दरोगा बने थे। पलवल निवासी जावेद ने दरोगा के खिलाफ शिकायत की थी। आरोपी दरोगा लक्ष्मण सिंह पिछले 7 महीने से मेरठ के भावनपुर थाने में तैनात था। इससे पहले उसकी पोस्टिंग खरखौदा थाने में थी। 1998 में लक्ष्मण सिंह यूपी पुलिस में हेडकांस्टेबल पर भर्ती हुए थे। 2017 में ही प्रमोशन पाकर दरोगा बने थे।
हरियाणा के मुकदमे में मांगी रिश्वत
बताया जा रहा है कि किडनैपिंग के एक मुकदमे में पीडित पक्ष हरियाणा, पलवल का रहने वाला है। उस पक्ष से बयान लेने के दौरान ही दरोगा ने नाम निकालने के लिए 2 लाख रुपयो ंकी डिमांड की थी। पीड़ित जावेद नामक युवक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को कर दी थी। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को पलवल बुलवाया। यहां जावेद के हाथों रकम दिलवाई और रिश्वत लेते ही लक्ष्मण सिंह को टीम ने अरेस्ट कर लिया।