Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ जेल में भी बनाया गया था वीडियो, मुकदमा दर्ज: एडीजी...

मेरठ जेल में भी बनाया गया था वीडियो, मुकदमा दर्ज: एडीजी ने जेल अधीक्षक से मांगी थी रिपोर्ट, कादिर बड्‌ढ़ा पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी पुलिस – Meerut News



हत्या के आरोपी कादिर बड्‌ढा ने मेरठ जेल में भी अपराधियों के साथ वीडियो बनाया था। एडीजी डीके ठाकुर के आदेश के बाद जेल अधीक्षक की तहरीर पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कादिर और उसके साथी नदीम की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। दोनों के

.

भावनपुर थाना क्षेत्र बड्‌ढा गांव निवासी कादिर ने जेल के भीतर मुलाकात का वीडियो बनवाकर वायरल किया था। 29 सेकेंड के इस वीडियो में कादिर दिखाई दे रहा था। एडीजी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद वीडियो के बुलंदशहर जेल का होने की पुष्टि हुई।

जिस पर जेलर की तरफ से जांच कराई गई तो सामने आया कि बड्‌ढा गांव निवासी कादिर औैर हापुड़ के हसनपुर निवासी नदीम ने जेल में बंद बदमाश मशरूफ और सुरेंद्र गुर्जर से 13 जनवरी को मुलाकात की थी। ये वीडियो उसी मुलाकात का बनाया गया। दोनों मिलाई के दौरान वेबकैम फोटो और आधार कार्ड की प्रति जेल में मिली। जिसके बाद जेलर की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

अब कादिर के मेरठ जेल में भी फोटो और वीडियाे की जानकारी सामने आई। एडीजी डीके ठाकुर ने इस मामले में जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांंगी तो इसके बाद मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जेलों में खूब हो रहा मोबाइल का इस्तेमाल

जिस तरह से बुलंदशहर और मेरठ जेल मोबाइल से वीडियो बनाए हैं। उससे साफ हहै कि अपराधी जेलों में मोबाइल चला रहे है। इसके जरिए वे जेल से ही अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

कादिर अमित मिरिंडा गैंग से जुड़ा है। वह पहले भी कई जेलों के फोटो वायरल कर चुका है। कादिर बड्‌ढा का चाचा भाजपा का प्रदेश स्तरीय नेता है।जिस तरह से जेल के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाया गया है ये पूरे सिस्टम को चुनौती दी गई है। एक अपराधी जेल में लगातार मोबाइल चलाता रहा और जेल कर्मियों को भनक तक नहीं मिली। जेल कर्मचारियाें की मिलीभगत के चलते ऐसा नहींं हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular