हत्या के आरोपी कादिर बड्ढा ने मेरठ जेल में भी अपराधियों के साथ वीडियो बनाया था। एडीजी डीके ठाकुर के आदेश के बाद जेल अधीक्षक की तहरीर पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कादिर और उसके साथी नदीम की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। दोनों के
.
भावनपुर थाना क्षेत्र बड्ढा गांव निवासी कादिर ने जेल के भीतर मुलाकात का वीडियो बनवाकर वायरल किया था। 29 सेकेंड के इस वीडियो में कादिर दिखाई दे रहा था। एडीजी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद वीडियो के बुलंदशहर जेल का होने की पुष्टि हुई।
जिस पर जेलर की तरफ से जांच कराई गई तो सामने आया कि बड्ढा गांव निवासी कादिर औैर हापुड़ के हसनपुर निवासी नदीम ने जेल में बंद बदमाश मशरूफ और सुरेंद्र गुर्जर से 13 जनवरी को मुलाकात की थी। ये वीडियो उसी मुलाकात का बनाया गया। दोनों मिलाई के दौरान वेबकैम फोटो और आधार कार्ड की प्रति जेल में मिली। जिसके बाद जेलर की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
अब कादिर के मेरठ जेल में भी फोटो और वीडियाे की जानकारी सामने आई। एडीजी डीके ठाकुर ने इस मामले में जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांंगी तो इसके बाद मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जेलों में खूब हो रहा मोबाइल का इस्तेमाल
जिस तरह से बुलंदशहर और मेरठ जेल मोबाइल से वीडियो बनाए हैं। उससे साफ हहै कि अपराधी जेलों में मोबाइल चला रहे है। इसके जरिए वे जेल से ही अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
कादिर अमित मिरिंडा गैंग से जुड़ा है। वह पहले भी कई जेलों के फोटो वायरल कर चुका है। कादिर बड्ढा का चाचा भाजपा का प्रदेश स्तरीय नेता है।जिस तरह से जेल के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाया गया है ये पूरे सिस्टम को चुनौती दी गई है। एक अपराधी जेल में लगातार मोबाइल चलाता रहा और जेल कर्मियों को भनक तक नहीं मिली। जेल कर्मचारियाें की मिलीभगत के चलते ऐसा नहींं हो सकता है।