Rizwan Khan | मेरठ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव पचगांव पट्टी सावल में एक खेत से अज्ञात शव बरामद हुआ है। मूलचंद के खेत में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल के नमूने एकत्र करवाए। मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की गई। पहचान नहीं हो पाने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक को पिछले कुछ दिनों से गांव के नाले के पास घूमते हुए देखा गया था। उनका कहना है कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।
