मेरठ के किठौर थाना पुलिस की बृहस्पतिवार रात 2 आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा है। दोनों आरोपियों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े किठौर के ललियाना गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। सरेआम एक यु
.
दिनदहाड़े मारपीट, फायरिंग और पथराव हुआ
दिन में फायरिंग और पथराव किया था
किठौर ललियाना में दिन में फायरिंग और मारपीट की वारदात की गई थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया था। इसके बाद गांव में माहौल बिगड़ने लगा। वारदात में 13 साल के किशोर को भी गोली लगी थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, एसपी देहात ने माहौल शांत कराया। वहीं गांव में फोर्स भी तैनात कर दी गई। इस पूरी घटना में उजैर अहमद पुत्र रियाज ने तहरीर दी थी।
8 लोगों पर हुआ है मुकदमा इस पूरे मामले में पीड़ित उजैर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सद़दाम, अकील, जफर, दानिश उर्फ दाउद, वसीम, वहाब, वसीम पुत्र अब्दुल, राश कुल 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना में उजैर को इन लोगों ने मारापीटा, जान से मारने की धमकी दी थी। फायरिंग भी की थी जिसमें गोली उजैर के 13 साल के भतीजे अयान को लग गई थी। अयान घायल हो गया था।
पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश में लगी थी इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से 1.दानिश उर्फ दाऊद पुत्र महबूब, 2.वसीम पुत्र इसरार, 3.वहाब पुत्र फैजुलहसन, 4.वसीम पुत्र अब्दुल खालिक उर्फ भूल्लन, 5.अकील पुत्र आकिल, 6.वासिद पुत्र राशिद और दूसरे पक्ष से 1.तस्वीर पुत्र अय्यूब, 2.उजेर पुत्र रियाज पर मुकदमा लिखा गया था। पुलिस उजैर की तहरीर और मुकदमे के बाद लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। 1 आरोपी राशिद को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था। अन्य की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीमें सीओ किठौर के निर्देशन में लगी थी।
आम के बाग में छिपे थे आरोपी एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग की घटना में वांटेड कुछ आरोपी शाहजहांपुर से महलवाला वाली रोड पर आम के बाग में छिपे हैं। सूचना पर पुलिस ने बाग के आसपास घेराबंदी कर दी। जब इन आरोपियों ने पुलिस को देखा तो भागने लगे। पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुके, उल्टे पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग कर दी। गोली दो आरोपी वसीम और वासिद के पैर में लग गई। दोनों घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनो ंको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी वसीम पुत्र इसरार पर किठौर थाने में 2 और आरोपी वासिद पुत्र राशिद पर भी किठौर थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के पास से पुलिस को तमंचा, खोखा, कारतूस बरामद हुए हैं।