Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeनई दिल्लीमेरठ में सिपाही के घर मिले चोरी के 27 लाख: दिल्ली...

मेरठ में सिपाही के घर मिले चोरी के 27 लाख: दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, शामली में ट्रैफिक पुलिस में तैनात है सिपाही – Meerut News



मेरठ के जानीखुर्द में रहने वाला सिपाही बीरसिंह के घर से दिल्ली पुलिस ने चोरी के 27 लाख रुपए बरामद किए हैं। रविवार को दिल्ली से कीर्त नगर पुलिस मेरठ के जानीखुर्द पहुंची। यहां पुलिस ने सिपाही बीरसिंह के घर छापा मारा। छापे के दौरान घर पर 27 लाख की नकदी

.

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट दिल्ली पुलिस ने अभियुक्त को चोरी के मामले में पकड़ लिया है। दिल्ली पुलिस को अभियुक्त से मिली जानकारी में पता लगा कि चोरी की गई नगदी यूपी पुलिस के सिपाही के घर पर छिपाई गई है। दिल्ली पुलिस ने सिपाही के घर पर छापा मारा और छापेमारी में चोरी की नगदी बरामद की।

सिपाही का रिश्तेदार है आरोपी जिसे पुलिस ने अरेस्ट किया है वो आरोपी यूपी पुलिस के सिपाही का रिश्तेदार है अभियुक्त ने किसी प्लाट बेचने की नगदी बताकर सिपाही के घर पर रख दी थी। दिल्ली पुलिस नोटों की बरामदगी करके अपने साथ ले गई। एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आकर छापेमारी की थी। जिसमें सिपाही के घर से रकम मिली है। मुकदमा भी दिल्ली में ही लिखा हुआ है। छापेमारी में लोकल पुलिस को इंवाल्व नहीं किया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular