मेरठ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने महिलाओं पर हमला कर दिया। श्यामनगर की गली नंबर 10 का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर जाकिर मंगलवार रात करीब 11:30 बजे अपने साथियों के साथ सड़क पर शराब पी रहा था। मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया।
जाकिर पर यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हमलावरों ने चार महीने की गर्भवती महिला के पेट में लात मारी और धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोग घायल हुए हैं।
मोहल्ले के लोगों ने हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी का वीडियो बना लिया। पीड़ित परिवार वीडियो लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी खुलेआम गुंडागर्दी करते दिख रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही है।