Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में 213 पहुंचा प्रदूषण का स्तर: दिन के तापमान में...

मेरठ में 213 पहुंचा प्रदूषण का स्तर: दिन के तापमान में आई ओर गिरावट, 34 डिग्री पहुंचा पारा – Meerut News



मेरठ में गर्मी के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। मेरठ में सोमवार को जहां दिन का पारा 34 तक पहुंच गया वहीं, एक्यूआई के स्तर में भी बढ़ोतरी हो गई। शहर का एक्यूआई स्तर 128 से बढ़कर सोमवार को 213 के स्तर पर पहुंच गया। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी

.

वेस्ट यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार को दिन का तापमान एक डिग्री ओर बढ़ गया। रात के तापमान भी एक डिग्री से अ​धिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को हवा की रफ्तार कम रही। जिसकी वजह से शहर में प्रदूषण का स्तर 128 से बढ़कर सोमवार को 213 के स्तर पर पहुंच गया। गंगानगर में हवा सबसे ज्यादा खराब है। यहां का एक्यूआई 349 के स्तर पर पहुंच गया।

सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि सोमवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अ​धिकतम तापमान 34 डिग्री से​ल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी मौसम में बदलाव के कोई संकेत नहीं है। तापमान में ओर बढ़ोतरी होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular