मेरठ में गर्मी के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। मेरठ में सोमवार को जहां दिन का पारा 34 तक पहुंच गया वहीं, एक्यूआई के स्तर में भी बढ़ोतरी हो गई। शहर का एक्यूआई स्तर 128 से बढ़कर सोमवार को 213 के स्तर पर पहुंच गया। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी
.
वेस्ट यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार को दिन का तापमान एक डिग्री ओर बढ़ गया। रात के तापमान भी एक डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को हवा की रफ्तार कम रही। जिसकी वजह से शहर में प्रदूषण का स्तर 128 से बढ़कर सोमवार को 213 के स्तर पर पहुंच गया। गंगानगर में हवा सबसे ज्यादा खराब है। यहां का एक्यूआई 349 के स्तर पर पहुंच गया।
सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि सोमवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी मौसम में बदलाव के कोई संकेत नहीं है। तापमान में ओर बढ़ोतरी होगी।