मेरठ SSP डॉ. विपिन ताडा ने 4 इंस्पेक्टर्स का तबादला किया है। उनको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर दिया है। एसएसपी ने गोकशी की घटनाएं रोकने में नाकाम इंचौली थाना प्रभारी को हटाकर उनकी जगह पर अब सर्विलांस सेल के प्रभारी नितिन पांडेय को इंचौली था
.
एसएसपी ने यह आदेश किया है जारी
एसएसपी विपिन ताडा के आदेश अनुसार थाना लिसाड़ी गेट का चार्ज अशोक कुमार को, थाना दौराला का चार्ज सुमन कुमार सिंह को और थाना खरखौदा का चार्ज धीरज सिंह को दिया है। मेरठ कप्तान के कड़े रुख और ताबड़तोड़ एक्शन से पूरे महकमे में हलचल है। सीओ से लेकर थानाप्रभारी और निचले स्तर के पुलिसकर्मी परेशान हैं। किसका नंबर कब आ जाए। कप्तान के सामने किसकी लापरवाही उजागर हो और उस पर गाज गिर जाए।