मेरठ में डीआइजी ने विवेचनाओं की समीक्षा शुरू कर दी। मेरठ में 842 विवेचनाएं छह माह से अधिक समय से पेडिंग हैं। डीआइजी ने स्पष्ट कर दिया कि पेडिंग विवेचना रखने वाले विवेचक की प्रारंभिक जांच खोल दी जाएगी। सर्किल के अफसरों से भी पेडिंग विवेचना में जवाब तल
.
विवेचनाओं का निस्तारण समय से नहीं होने की वजह प्रमुख कारण भ्रष्टाचार है। देरी के चलते ही आरोपित सेटिंग कर लेते हैं। डीआइजी ने कहा कि परिक्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करें। विवेचनाओं के अधिक अवधि तक लंबित रहने में लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित खिलाफ प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जायेगा।