Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeछत्तीसगढमेरा युवा भारत अभियान में दिखा जोश: कोंडागांव में एनसीसी और...

मेरा युवा भारत अभियान में दिखा जोश: कोंडागांव में एनसीसी और स्कूल ने मिलकर चलाया जागरूकता सप्ताह, युवाओं को राष्ट्र निर्माण का आह्वान – Kondagaon News


कोंडागांव में एनसीसी और स्कूल ने मिलकर चलाया जागरूकता सप्ताह

कोंडागांव में वन सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर ने संयुक्त रूप से विशेष जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम “मेरा युवा भारत” स्कीम के तहत युवाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए आयोजित किया गया।

.

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में हर विषम परिस्थिति से निपटने की क्षमता है।

युवाओं से नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुकालू मरकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने युवाओं से गुरुजनों का मार्गदर्शन लेने और नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग की अपील की।

विशेष अतिथि और शिक्षक राजेश नेताम ने एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन और एकता का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों तत्व समाज को प्रगति की राह पर ले जाते हैं।

एनसीसी केयरटेकर मुस्कान गुप्ता ने बताया कि “मेरा युवा भारत” योजना 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए एक मंच है। यह उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता और प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular