शिवम तिवारी | बांदा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांदा में एक युवक ने देसी तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी, साले और सास पर प्रताड़ित करने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
घटना गिरवां थाना के रीगा गांव की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
हबीब (28) का निकाह 15 जून 2021 को रुबीना (24) निवासी खुटला से हुआ था। हबीब की दो बेटियां भी हैं, रुजीना (2) और रिफत (1)। हबीब घर में एक किराने की दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात दुकान बंद करने के बाद उसने अपने मां-पिता के साथ खाना खाया और फिर सोने के लिए पास में बने दूसरे मकान में चला गया। देर रात करीब 2 बजे उसने तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। इससे पहले हबीब ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी रुबीना और साले और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

वीडियो में युवक ने कहा- मुझे मरने के लिए मजबूर किया भाई, मां को समझाना कि मैं जल्द लौटकर आउंगा। सबका विनाश कर दूंगा। मेरे भाई जैसा भगवान सबको भाई दे। जिस हथियार से मैं मर रहा हूं, उसे 315 कहा जाता है। यह हथियार मैंने कुछ शराबी दोस्तों से लिया था। इसके बारे में मेरे भाइयों, मां-बाप को कुछ नहीं पता। कृपया मेरे माता-पिता को परेशान न किया जाए। जो भी करना हो, मेरी पत्नी रुबीना, मेरे साले नादिर, तसीम, खालिक और सास मेहरून निशा से किया जाए। इन्हीं लोगों ने मुझे मरने के लिए मजबूर किया है।
मैंने अपनी पत्नी से प्यार किया, लेकिन उसने धोखा दिया युवक ने यह भी लिखा- “मैं मर रहा हूं, लेकिन लौटकर जरूर आउंगा। ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि मुझे फिर से नीचे भेजें। भाई, मम्मी-पापा मुझे माफ करना। इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं ऐसा नहीं था। मैंने अपनी पत्नी से प्यार किया, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। मेरी सरकार से प्रार्थना है कि लड़कों के बारे में भी सोचा जाए। अब अगले जन्म में मिलूंगा। इसके बाद ये वीडियो हबीब ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

शुक्रवार सुबह हबीब के किसी रिश्तेदार ने उसके वीडियो के बारे में उसके पिता को जानकारी दी। सुबराती जब दूसरे मकान पहुंचा तो देखा हबीब बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद पिता सुबराती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
हबीब चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई इस्लाम मुंबई में रहता है। रफीक रायपुर में काम करता है और सफीक सऊदी में रहता है। जबकि हबीब गांव में ही एक किराने की दुकान चलाता था।

पत्नी दो महीने से मायके में रह रही थी वहीं घटना की सूचना मिलते ही हबीब की पत्नी रुबीना पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची। रुबीना ने बताया कि दो महीने से मायके में रह रही है। रुबीना ने बताया कि हबीब खुद उसे छोड़कर आया था और जाते समय पैसे भी दिए थे। हबीब ने कहा था कि ईद पर वापस आएगा या बुला लेगा, लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं किया।
सीओ नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ेंः-
लड़की भगाने के आरोपी ने किया सुसाइड:बरेली में पिता बोले-पुलिस ने थाने बुलाकर पीटा, लड़की के घर वालों ने धमकाया था

बरेली में लड़की भगाने के आरोपी ने सुसाइड कर लिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर पीटा था। तीन दिन से युवक गुमसुम था। गुरुवार शाम को युवक अपने कमरे में बैठा था। घरवालों ने खाना खाने के लिए बुलाया तो कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…