सोनम की मौत के बाद बाद उसकी मां माधुरी देवी समेत पूरा परिवार सदमे में हैं। मां ने बेटी की हत्या करने वाले ससुराल वालों के खिलाफ अछनेरा थाना आगरा में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। मां का आरोप है कि हत्यारे ससुराल वालों ने बेटी का सिर फोड़कर उसमें कपड़ा भर
.
बेटी की तस्वीर को देखकर आज भी छलक जाते हैं माधुरी देवी के आंसू
माधुरी देवी कहती है कि 15 अक्तूबर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। 3 अक्तूबर को बेटी सोनम को ससुराल वालों ने मार दिया था। 17 अक्तूबर को अछनेरा थाना के इंस्पेक्टर फोर्स के साथ गए दबिश दी वहां पर सोनम का ससुर सोनवीर पुलिस को मिला भी। वह पुलिस को देखकर भागा पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा भी और दो मिनट कुछ बात करके उसे छोड़ दिया।
आस पड़ोस के लोगों की नहीं सुन रही पुलिस
मां माधुरी का आरोप है कि बेटी की हत्या ससुराल वालों ने कैसे की इसे लेकर आस पड़ोस के लोग पूरी गवाही दे रहे हैं मगर पुलिस उनकी कोई बात नहीं सुन रही है। वह कह रहे हैं कि बेटी का सिर फोड़कर उसमें कपड़ा भर दिया था।
आपको बताते हैं कि घटना क्या थी
बजरिया निवासी माधुरी देवी ने बेटी सोनम की शादी आगरा के अछनेरा थानाक्षेत्र के साही गांव में भूपेन्द्र से की थी। 3 अक्तूबर को ससुराल वालों ने सोनम को मौत के घाट उतार दिया। मां का यह भी आरोप है कि सात बच्चों की गर्भ में ही गोली खिलाकर हत्या कर दी थी। अछनेरा पुलिस ने पति ससुर सास और देवरों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें जांच की जा रही है।