ग्रहों के राजकुमार बुध मेष राशि में 7 मई को प्रवेश करेंगे. उसके बाद 15 मई को प्रात: 4 बजकर 44 मिनट पर बुध ग्रह मेष राशि में ही अस्त होगा. यह 8 जून को रात 8 बजकर 12 मिनट तक अस्त रहेगा. बुध कुल 25 दिनों तक अस्त रहेगा. बुध के अस्त होने से 4 राशि के लोगों को लाभ होगा. उनके लिए यह समय गोल्डन पीरियड होगा. इस समय में इनकी सेहत, बिजनेस, बुद्धि आदि में सुधार होगा. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि बुध अस्त का किन राशियों पर शुभ प्रभाव होने वाला है?
बुध अस्त का राशियों पर शुभ प्रभाव 2025
सिंह: बुध का अस्त होना सिंह राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होगा. इस समय में आप अपना आत्मिक विकास करेंगे, जिससे आपके मन की उलझन सुलझ सकती है. आपका दिमाग पहले से अच्छा चलेगा, वाणी का प्रभाव बढ़ेगा.
इन 25 दिनों में आपके मन में कुछ नए विचार आएंगे, जिसे लागू करने से आपको आर्थिक और सामाजिक लाभ हो सकता है. इस समय में आपका मन पूजा पाठ, ध्यान आदि में लगेगा. 15 मई से 8 जून के बीच आपको यात्रा से लाभ होने की उम्मीद है.
वृश्चिक: बुध अस्त होने से वृश्विक राशि के लोगों को फायदा होगा. जो लोग लंब समय से बीमार चल रहे हैं, उनको स्वास्थ्य लाभ होने की उम्मीद है. आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. इस समय में आप कोई नया काम करने का बीड़ा उठा सकते हैं, जिसमें सफलता मिलने की उम्मीद है.
शिक्षा प्रतियोगिता के लिए समय अनुकूल है. अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और ध्यान केंद्रित रखकर काम करें. मन के मुताबिक सफलता हासिल हो सकती है. इस समय में आपकी पर्सनैलिटी में बदलाव आएगा, लोग आपसे प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी में नहीं करते अन्न-जल ग्रहण, लेकिन 2 बार कर सकते हैं पानी का उपयोग, जानें व्रत के नियम
मकर: बुध का अस्त होना मकर राशि के लोगों के लिए धन लाभ का मौका लेकर आ सकता है. इस समय में आपको पैतृक संपत्ति से लाभ होने की उम्मीद है. आप आय के नए स्रोत विकसित करने में सफल हो सकते हैं. ऑनलाइन बिजनेस या काम करने वाले लोगों की इनकम में बढ़ोत्तरी के संकेत हैं.
आपका मन शांत रहेगा. आप बाहरी चीजों से खुद को प्रभावित होने से बचाने में सफल हो सकते हैं. आपकी बुद्धि और तर्क शक्ति अच्छे से काम करेगी, जिससे आप सही निर्णय लेंगे. पारिवारिक जीवन सुखी रहने की उम्मीद है. रिश्तो में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें: हनुमान के सामने ही मेघनाद ने कर दी सीता की हत्या! वानर सेना में मचा हाहाकार, मूर्छित होकर धरती पर गिर पड़े प्रभु राम
मीन: बुध के अस्त होने से मीन राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. आपका सोशल नेटवर्क अच्छा होगा और आप अपनी बातों को अच्छे से लोगों के सामने रख सकेंगे. यह आपके बिजनेस और नौकरी के लिए अच्छा होगा. इस समय में आपको निवेश के अच्छे मौके मिलेंगे.
आप सोच विचार करके इनवेस्ट करेंगे तो लाभ की उम्मीद है. पुराने निवेशों पर फिर से ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है. फिजूलखर्च पर नियंत्रण करके बिगड़ते बजट को संभाल सकते हैं.