Last Updated:
Mesh Rashifal: आज 20 मार्च है और आज के दिन राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि के जातकों के लिए ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद शुभ दिन रहेगा. विवाह के योग बनेंगे. शादी के लिए रिश्ता आ सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता र…और पढ़ें
राशि फल
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, जिसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. वैदिक पंचांग के अनुसार प्रतिदिन ग्रह गोचर की स्थिति बदलती रहती है. जिसका प्रभाव प्रतिदिन राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है, लेकिन आज हम बात इस रिपोर्ट में करेंगे राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि के जातकों की, तो चलिए इस रिपोर्ट में समझते हैं कि आज कैसा रहेगा मेष राशि के जातकों का दिन.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आज 20 मार्च है और आज के दिन राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि के जातकों के लिए ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद शुभ दिन रहेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में भी मधुरता रहेगी. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी.
करियर की अगर बात करें तो आज के दिन मेष राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. परीक्षा संबंधित उत्तम परिणाम हासिल होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
लव लाइफ की बात करें तो आज मेष राशि के जातकों की लव लाइफ में किसी लाइव पार्टनर की एंट्री हो सकती है. विवाह के योग बनेंगे. शादी के लिए रिश्ता आ सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. खुलकर बातचीत कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति की बात करें तो आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. धन आगमन का मार्ग प्रशस्त होगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. व्यापार में भी वृद्धि की योग बन रहे हैं.