Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeस्पोर्ट्स'मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए सही आदमी नहीं हूं';...

‘मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए सही आदमी नहीं हूं’; करुण नायर ने वापसी को लेकर दिया – India TV Hindi


Image Source : PTI
करुण नायर

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला केरल और विदर्भ की टीम के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ टीम का हिस्सा अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के बल्ले से टीम की दूसरी पारी में बेहतरीन 135 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली। करुण नायर का घरेलू सत्र के इस सीजन में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 9 शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में करुण नायर के लिए वापसी के दरवाजे अब तक नहीं खुल सके हैं जिसको लेकर उनसे फाइनल मैच में शतकीय पारी के बाद सवाल भी पूछा गया जिसमें उनके जवाब ने सभी को चौंका भी दिया।

मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में चार शतकीय पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 57.33 के औसत से 860 रन देखने को मिले हैं। वहीं नायर से जब टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। मुझे बस इतना कहना है कि मुझे जो भी मौका मिल रहा है उसमें मुझे अच्छा प्रदर्शन करते रहना है। मुझे अपना काम सर्वश्रेष्ठ तरीके से करना है।

अपने शतक के खास सेलिब्रेशन को लेकर भी नायर ने दिया जवाब

घरेलू सत्र के मौजूदा सीजन में करुण नायर रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले से पहले कुल 8 शतकीय पारियां खेल चुके थे। वहीं जब उन्होंने अपना 9वां शतक लगाया तो ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए अपनी खुशी को खास तरीके से व्यक्त किया। नायर ने अपने इस स्पेशल सेलिब्रेशन को लेकर भी खुलासा किया जिसमें उन्होंने कहा कि मैं इस मैच से पहले इस बारे में बात कर रहा था कि मेरे नाम आठ शतक हैं, अगर मैं एक और बनाऊंगा तो मैं नौ का इशारा करूंगा। मैं बस हमारे कुछ साइड आर्म थ्रोअर में शामिल यश थोराट से बात कर रहा था, जो हमेशा बल्लेबाजी और हर चीज में हमारी मदद करते हैं। मैंने उससे कहा कि अगर मैं शतक बनाऊंगा, तो मैं उसे इशारे के जरिए नौ दिखाऊंगा। अब आप इसका जो चाहे वह मायने निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें

युवराज-राहुल की बेहतरीन गेंदबाजी, अंबाती रायडू की बल्लेबाजी; जीत में हीरो बने ये प्लेयर्स

इंग्लैंड ने की पाकिस्तान के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, बटलर के माथे पर लगा कलंक

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular