Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeराज्य-शहरमैक्लोडगंज में कहासुनी पर NRI पर्यटक ने तान दी रिवॉल्वर: रेस्टोरेंट...

मैक्लोडगंज में कहासुनी पर NRI पर्यटक ने तान दी रिवॉल्वर: रेस्टोरेंट स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप; पुलिस ने कराया शांत, शराब पीने पर विवाद – Dharamshala News



एनआरआई पर्यटक से पूछताछ करती हुई पुलिस।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पंजाब के एनआरआई पर्यटक ने कहासुनी के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ पर रिवॉल्वर तान दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। मामला सोमवार रात मैक्लोडगंज के एक निजी रेस्टोरेंट से सामने आया है। एनआरआई पर्यटक ने आरोप गलाया है कि

.

एनआरआई पर्यटक और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। रेस्टोरेंट स्टाफ का आरोप है कि एनआरआई पर्यटक ने कहासुनी के बाद उन पर रिवॉल्वर तान दी। इस घटना के तत्काल बाद मैक्लोडगंज पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने जब्त की रिवॉल्वर ​​​​​​​

मौके पर पहुंची पुलिस ने एनआरआई पर्यटक और उसके दो अन्य साथियों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है। एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सोमवार रात मैक्लोडगंज पुलिस को सूचना मिली की रेस्टोरेंट में कुछ पर्यटकों ने हंगामा कर रिवॉल्वर तान दी है।

तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एनआरआई पर्यटक से पूछताछ की। उसके पास ऑल इंडिया परमिट की लाइसेंस रिवॉल्वर थी। पुलिस ने जांच करने के लिए लाइसेंस और रिवॉल्वर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर पर्यटक और स्थानीय लोग अलग-अलग टिप्पणियां कर रहे हैं। फिलहाल मामला शांत होने के बाद पर्यटक होटल के कमरे में चला गया, लेकिन इस तरह की वारदातें सामने आने से स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। पूर्व में भी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में पंजाब के युवक की हत्या, कुल्लू, मनाली, मणिकरण और शिमला में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular