Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहारमैट्रिक परीक्षा में अररिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शन: मानसी सिंह...

मैट्रिक परीक्षा में अररिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शन: मानसी सिंह को 96.60% अंकों के साथ सातवां स्थान, आर्यन और सादिया को नौवां और दसवां नंबर – Araria News


अररिया जिले के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के तीन छात्रों ने टॉप-10 में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है। भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत की मानसी सिंह ने सातवां स्थान हासिल किया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकपार की स्टूडे

.

मानसी ने हिंदी में 97, संस्कृत में 98, गणित में 94, विज्ञान में 97 और होम साइंस में 97 अंक प्राप्त किए। पटेगना पलासी के आर्यन साह ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। अररिया हाई स्कूल की छात्रा सादिया प्रवीण ने दसवां स्थान हासिल किया है।

पिता विकास कुमार सरकारी शिक्षक

मानसी के पिता विकास कुमार सरकारी शिक्षक हैं। मानसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। वह स्नातक के बाद यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं।

तीनों छात्रों की सफलता ने अररिया को बिहार के शैक्षिक मानचित्र पर एक नई पहचान दी है। इनकी उपलब्धि ने क्षेत्र के युवाओं को यह संदेश दिया है कि मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular