अररिया जिले के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के तीन छात्रों ने टॉप-10 में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है। भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत की मानसी सिंह ने सातवां स्थान हासिल किया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकपार की स्टूडे
.
मानसी ने हिंदी में 97, संस्कृत में 98, गणित में 94, विज्ञान में 97 और होम साइंस में 97 अंक प्राप्त किए। पटेगना पलासी के आर्यन साह ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। अररिया हाई स्कूल की छात्रा सादिया प्रवीण ने दसवां स्थान हासिल किया है।
पिता विकास कुमार सरकारी शिक्षक
मानसी के पिता विकास कुमार सरकारी शिक्षक हैं। मानसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। वह स्नातक के बाद यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं।
तीनों छात्रों की सफलता ने अररिया को बिहार के शैक्षिक मानचित्र पर एक नई पहचान दी है। इनकी उपलब्धि ने क्षेत्र के युवाओं को यह संदेश दिया है कि मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।