मैनपुरीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
उधार चाट न देने पर महिला दुकानदार से सिपाही ने अभद्रता की।
मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की करतूत सामने आई है। डायल 112 पर तैनात सिपाही अंकित ने एक महिला दुकानदार के साथ अभद्रता की। घटना कुर्रा बाजार की है।
महिला दुकानदार अर्चना कुर्रा में परचून और चाट की दुकान चलाती हैं। आरोपी सिपाही नशे में था। उसने दुकान से 600 रुपए का सामान लिया, लेकिन पैसे नहीं दिए। जब महिला ने पैसे मांगे तो सिपाही आग-बबूला हो गया।

गुस्साए सिपाही ने महिला को गालियां दीं। इतना ही नहीं, उसने दुकान का सामान भी नीचे फेंक दिया। आरोपी सिपाही डायल 112 की बोलेरो गाड़ी (UP 32 DG 0704) पर तैनात है।
पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।