मैनपुरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैनपुरी में राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को।
मैनपुरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करेगा। इस संबंध में मंगलवार को जिला न्यायाधीश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट कोर्ट और लोक अदालत की नोडल अधिकारी मीता सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मैनपुरी कोर्ट।
प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों को नियत कर उनका निस्तारण किया जाए। प्राधिकरण ने इस लोक अदालत में 1.50 लाख मामलों के निपटारे का लक्ष्य निर्धारित किया है।