Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमैनपुरी में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौदा: एक की...

मैनपुरी में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौदा: एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम; त्योहार पर गांव में मातम – Mainpuri News


मैनपुरीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौदा।

मैनपुरी के एनएच 34 पर सड़क हादसा हुआ। खुर्जा डिपो की दिल्ली जा रही बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में नगला सुमेर के रहने वाले 20 वर्षीय वीकेश की मौके पर ही मौत हो गई। उनके 25 वर्षीय दोस्त नवीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिजनों के मुताबिक, दोनों दोस्त बाइक से कुरावली बाजार में खरीदारी करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई। मौके पर जमा भीड़ ने काफी मशक्कत के बाद बाइक को बस के नीचे से निकाला।

दोनों दोस्तों की मौत।

दोनों दोस्तों की मौत।

बस चालक हादसे के बाद बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में भेजा और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक वीकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। त्योहार के मौके पर दो युवकों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular