मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। गांव जरामई निवासी मुकुट सिंह का पुत्र लवकुश 17 जनवरी से लापता है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया
.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिसने कबूल किया है कि उसने शराब के नशे में लव कुश को लात मारकर नहर में धकेल दिया। लेकिन पुलिस इस सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गांव के कई लोगों और महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
परिजनों ने पुलिस को तीन घंटे के भीतर युवक को ढूंढने का अल्टीमेटम दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर जाम खुल गया। लेकिन परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दोबारा सड़क जाम करेंगे। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
परिजनों को सता रही युवक के साथ अनहोनी की आशंका
वहीं जाम लगने पर गायब हुए लड़के के चाचा जितेंद्र सिंह ने जानकारी देखकर आरोप लगाते हुए बताया उनका भतीजा लव कुश बीते 3 दिनों से गायब है गायब करने वाला मुलाजिम भी पुलिस के पास है पुलिस कहती है कहीं 2 घंटे का टाइम दो पुलिस कहती है कहीं 4 घंटे का टाइम दो लेकिन आज 3 दिन बीत गए उसका भतीजा बरामद नहीं हो सका उसको आशंका है।
उसके भतीजे के साथ कोई अनहोनी हुई है और पुलिस है कि उसको बरामद नहीं कर पा रही है। जिसको लेकर आज उन लोगों ने जाम लगाया है। पुलिस को 2 घंटे का टाइम दिया है। अगर पुलिस ने 2 घंटे में उनके भतीजे को बराबर नहीं किया, तो वह लोग दोबारा फिर से जाम लगाने पर बाध्य होंगे।