मैहर की दो आशा कार्यकर्ताओं को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। घोरवाही गांव की मीना सेन (45) और हरदुआ गांव की पुष्पा पटेल (46) को यह सम्मान उनके बेहतर कार्य के लिए मिला है। प्रदेश के 29 जिलों से
.
12वीं पास मीना सेन 2013 से 2300 की आबादी वाले घोरवाही गांव में, और 10वीं पास पुष्पा पटेल 2006 से 975 की आबादी वाले हरदुआ गांव में सेवाएं दे रही हैं। दोनों के पति किसान हैं। इन आशा कार्यकर्ताओं का चयन वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य विभाग की सात महत्वपूर्ण योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
इन योजनाओं में गर्भावस्था का समय पर पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना के तहत चार एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा, नवजात और माताओं की देखभाल, एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों का फॉलोअप, एनीमिक महिलाओं का इलाज, और कम वजन वाले बच्चों की निगरानी शामिल है। इन सभी क्षेत्रों में दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर पाकर दोनों आशा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।