Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeराज्य-शहरमैहर के भरौली गांव में मिली रहस्यमयी तिजोरी,: स्थानीय लोगों की...

मैहर के भरौली गांव में मिली रहस्यमयी तिजोरी,: स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने किया जब्त, सोने के बिस्किट होने की आशंका – Satna News



मैहर जिले के भरौली गांव में शनिवार रात एक रहस्यमयी तिजोरी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हाइवे के किनारे स्थित एक खेत में मिली इस भारी तिजोरी को अमदरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

.

रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने खेत में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा और तुरंत अमदरा थाने में सूचना दी। पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से भारी तिजोरी को गाड़ी में लादकर थाने ले गई।

4-5 लोग छुपकर तिजोरी खोलने का प्रयास कर रहे थे

स्थानीय लोगों ने बताया कि 4-5 संदिग्ध व्यक्ति खेतों में छिपे हुए थे और तिजोरी खोलने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों की आवाज सुनते ही वे तिजोरी छोड़कर फरार हो गए। तिजोरी का वजन इतना अधिक था कि इसे गाड़ी में लादने के लिए 4-5 लोगों की जरूरत पड़ी।

पुलिस ने तिजोरी सील किया

पुलिस ने तिजोरी को सील कर दिया है और मामले पर चुप्पी साधे हुए है। अभी तक किसी भी व्यक्ति ने तिजोरी पर अपना दावा नहीं किया है। तिजोरी का वजन देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें सोने के बिस्किट और आभूषण हो सकते हैं, हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular