Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरमैहर में डेढ़ साल की मादा तेंदुए की मौत: फैक्ट्री की...

मैहर में डेढ़ साल की मादा तेंदुए की मौत: फैक्ट्री की फेंसिंग में टकराने से सिर में लगी चोट; शरीर पर मिले दांतों के निशान – Satna News



अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार।

मैहर वन मंडल के मकुंदपुर वनपरिक्षेत्र में एक डेढ़ साल की मादा तेंदुए की मौत हो गई। सोमवार सुबह हिनौती बीट के कक्ष क्रमांक-आरएफ 726 में अल्ट्राटेक की मैग्जीन एरिया की फेंसिंग के पास तेंदुए का शव मिला।

.

मौके पर पहुंचे मैहर एसडीओ यशपाल मेहरा और मकुंदपुर रेंजर दिग्विजय सिंह ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच की। रेंजर सिंह के अनुसार, तेंदुए के शरीर पर मिले निशान बताते हैं कि उसका किसी अन्य तेंदुए से संघर्ष हुआ था। बचने के प्रयास में वो फैक्ट्री की फेंसिंग से टकरा गई। इस टक्कर से उसके सिर में गंभीर चोट लगी और ज्यादा रक्तस्राव हुआ।

सिर में चोट लगने से हुई मौत तेंदुए के शरीर पर बड़े और नुकीले दांत के निशान मिले। उसका कान भी कटा हुआ था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फेंसिंग की तार अंदर की तरफ घुस गई थी। रीवा वेटरनरी मेडिकल कॉलेज के डॉ. शैलेन्द्र पटेल और डॉ. अभिषेक राजपूत ने शव का पोस्टमार्टम किया। जिसमें आपसी संघर्ष और सिर में चोट से मौत की पुष्टि हुई।

अधिकारियों की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार रीवा वृत्त के सीसीएफ राजेश राय और मैहर वन मंडल के प्रभारी डीएफओ मयंक चांदीवाल ने भी मौके का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में मादा तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular