मैहर के अमदरा इलाके में शनिवार रात सड़क किनारे पड़ी तिजोरी का रहस्य खुल गया है। तिजोरी में 8 हजार रुपए नकद मिले हैं, जो बीएसएस बैंक से चुराई गई थी। सोमवार को जब बैंक खुला तो तिजोरी की चोरी का पता चला।
.
एसपी राजीव पाठक ने बताया कि तिजोरी को काटने के उद्देश्य से चोर सूने खेत में ले गए थे। हालांकि, आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और चोर वहां से भाग निकले। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और अमदरा पुलिस ने तिजोरी को थाना लाकर सील कर दिया।
चोरों की तलाश जारी
सोमवार को बैंक के कर्मचारियों की मौजूदगी में तिजोरी खोली गई, जिसमें 8,840 रुपए नकद पाए गए। पुलिस ने तिजोरी को बैंक कर्मचारियों के हवाले कर दिया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।