रामनवमी के शुभ अवसर पर मैहर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन बस सेवा शुरू की गई है। मां शारदा प्रबंधन समिति की इस पहल का शुभारंभ विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और कलेक्टर रानी बाटड ने बंधा बैरियर से हरी झंडी दिखाकर किया।
.
30 रुपए में कराएगी मैहर दर्शन
यह 32 सीटर बस श्रद्धालुओं को मात्र 30 रुपए प्रति यात्री के किराए पर मैहर के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। बस का मार्ग बंधा बैरियर से शुरू होकर आल्हा मंदिर, आल्हा अखाड़ा, गोला मठ, मैहर किला, अलाउद्दीन खां म्यूजियम और नीलकंठ मंदिर तक जाएगा। यह बस दिन में चार फेरे लगाएगी।
विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने बताया कि इस सेवा से दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मां शारदा के साथ अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन का लाभ मिलेगा। पहले श्रद्धालु जानकारी और आवागमन की सुविधा न होने के कारण केवल मां शारदा के दर्शन करके लौट जाते थे।
पहले भी शुरू की थी बस सेवा
गौरतलब है कि इससे पहले भी मंदिर समिति ने रेलवे स्टेशन से मंदिर तक बस सेवा शुरू की थी। लेकिन ऑटो चालकों के विरोध के कारण उसे बंद करना पड़ा था। इस बार बस सेवा बंधा बैरियर से शुरू की गई है, जिससे ऑटो चालकों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।