Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeराज्य-शहरमैहर मेला कल से शुरू: बंद रहेंगे मातारानी के VIP दर्शन,...

मैहर मेला कल से शुरू: बंद रहेंगे मातारानी के VIP दर्शन, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मी तैनात – Satna News


मैहर में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि मेला गुरुवार 3 अक्टूबर से शुरू होगा। मेले में दर्शनार्थियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन और पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। मेले के लिए प्रशासन ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। जबकि 650 से

.

मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजी माता शारदा के दरबार में मेला सज चुका है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर पहुंचने लगे हैं। रात के साढ़े 3 बजे माता रानी के पट खुलने के साथ ही नौ दिनी शारदीय नवरात्रि मेला यहां शुरू हो जाएगा। बुधवार को संभागायुक्त बीएस जामोद ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्टर रानी बाटड के साथ मेला क्षेत्र तथा मंदिर का भ्रमण कर तैयारियां देखीं तथा आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने तैनात किए मजिस्ट्रेट

नौ दिवसीय नवरात्रि मेले में मां शारदा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा के लिए कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रानी बाटड ने विभिन्न स्थानों पर 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने कर्तव्य स्थल पर सहयोगी कर्मचारी के साथ निर्धारित पाली में तैनात रहेंगे। कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार रोपवे कन्ट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक डिप्टी कलेक्टर डॉ. आरती सिंह और दोपहर 1 बजे से पट बंद होने तक के लिए तहसीलदार रामदेव साकेत को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार मंदिर प्रांगण ऊपर सुबह 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक की पाली में नायब तहसीलदार सुनील कुमार द्विवेदी और दोपहर 1 बजे से रात्रि पट बंद होने तक नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी। सीसीटीवी कंट्रोल ड्योढ़ी में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक डिप्टी कलेक्टर आरती यादव और दोपहर 1 बजे से रात्रि में पट बंद होने तक नायब तहसीलदार ललित धार्वे को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मेला प्रांगण फारेस्ट बैरियर से लालगेट तक सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक नायब तहसीलदार उमाकांत शर्मा और दोपहर 1 बजे से रात्रि पट बंद होने तक नायब तहसीलदार रोशनलाल रावत, सेकेण्ड राउण्ड सीढी में सुबह 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभारी तहसीलदार अनुराग सिंह मरावी और दोपहर 1 बजे से रात्रि पट बंद होने तक परियोजना अधिकारी विद्याचरण तिवारी को कार्यपिलक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार वीआईपी तल सीढी चैनल गेट में आरएईओ विनोद निगम और दोपहर 1 बजे रात्रि पट बंद होने तक ग्रामीण विकास उद्यान अधिकारी अतुल सिंह को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ सहयोग के लिए एक-एक राजस्व अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है।

650 पुलिस कर्मियों की तैनाती

मैहर में नवरात्रि मेले के दौरान 650 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। यहां 2 एडिशनल एसपी, 4 डीएसपी तथा टीआई स्तर के 12 पुलिस अधिकारियों के अलावा 600 से अधिक पुलिस जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इसके अलावा वालेंटियर्स का पंजीयन भी किया गया है।

बंद रहेंगे वीआईपी दर्शन प्रशासन ने पिछली बार की तरह इस बार भी मंदिर में वीआईपी दर्शन व्यवस्था पर पाबंदी लगा दी है। अब सभी को आम दर्शनार्थियों की ही तरह मातारानी की ड्योढ़ी तक पहुंचना होगा। वाहनों की आवाजाही भी बंधा बैरियर के आगे नहीं हो सकेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular