Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: अजित बोले- बंटेंगे-कटेंगे महाराष्ट्र में नहीं चलेगा; कनाडा...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: अजित बोले- बंटेंगे-कटेंगे महाराष्ट्र में नहीं चलेगा; कनाडा में खालिस्तानी आतंकी डल्ला हिरासत में; महाराष्ट्र BJP का वादा- 25 लाख नौकरियां देंगे


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Ajit Pawar Yogi Adityanath | IND Vs SA 2nd T20

2 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही, एक तरफ BJP और महाविकास अघाड़ी (MVA) ने अपने-अपने मेनिफेस्टो जारी किए तो दूसरी तरफ राज्य के डिप्टी CM अजित पवार ने यूपी CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर आपत्ति जताई। एक खबर कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला की हिरासत की रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे।
  2. यूपी में PCS और RO-ARO भर्ती का एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सामने प्रदर्शन करेंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. अजित पवार बोले-बंटेंगे तो कटेंगे नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, ये सब UP-झारखंड में चलता होगा

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP अजित पवार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन को महायुति नाम दिया गया है।

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP अजित पवार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन को महायुति नाम दिया गया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM और महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार ने कहा, ‘बंटेंगे तो कटेंगे का नारा यूपी और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। हमारा नारा है- सबका साथ सबका विकास।’ दरअसल, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र की रैलियों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का नारा दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी रैलियों में ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ का नारा दिया है।

शिवसेना बोली- अजित पवार इसका मतलब आगे समझेंगे: अजित पवार के बयान पर शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि अगर आप बिखर जाते हैं, तो कमजोर हो जाते हैं। अगर आप एकजुट रहते हैं, तो मजबूत रहते हैं। अजित दादा आज नहीं समझ रहे हैं, आगे समझ जाएंगे। ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ये लाइन बिल्कुल चलेगी। अजित दादा को समझना पड़ेगा।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला हिरासत में, हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी है खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। वह हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी है। भारत ने उसे 2 साल पहले आतंकी घोषित किया था। कनाडा और भारत के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत बंद होने की वजह से डल्ला की हिरासत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

डल्ला किस मामले में पकड़ा गया: दरअसल, 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में शूटआउट हुआ था। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की। अब सामने आया है कि उनमें से एक आरोपी डल्ला ही है। भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने उसे हत्या, आतंक के लिए धन उगाही, हत्या का प्रयास और पंजाब में लोगों के बीच आतंक पैदा करने के मामलों में दोषी पाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: BJP के संकल्प पत्र में किसानों की कर्ज माफी; MVA ने 5 गारंटियां दीं BJP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया। इसमें 25 लाख नौकरियां देने, किसानों का कर्ज माफ, स्किल सेंटर्स और महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा है। उधर, महाविकास अघाड़ी ने 5 गारंटियां दीं। इसमें हर परिवार को सालाना 3 लाख रुपए, महिलाओं को 3 हजार रुपए महीना और किसानों को 50 हजार रुपए देने की बात कही गई है। ग्राफिक्स में जानिए BJP और MVA के वादे…

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, स्पेशल फोर्सेस का जवान शहीद, 3 घायल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में स्पेशल फोर्सेस के नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। 3 जवान घायल हैं। सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के जगंलों में आतंकी छिपे होने की सूचना पर ऑपरेशन चलाया था। कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के इन आतंकियों ने 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी।

24 घंटे में तीसरी मुठभेड़: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 24 घंटों के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है। जबकि नवंबर महीने के 10 दिन में यह 8वां एनकाउंटर है। इनमें अब तक 8 आतंकी मारे गए हैं। बारामूला के सोपोर में 9 नवंबर को एक और 8 नवंबर को 2 आतंकी मारे गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. नवंबर में 10 दिन बीते, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू नहीं, सबसे ऊंचाई पर बने तुंगनाथ मंदिर से बर्फ नदारद

तस्वीर उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के चोपता में स्थित भगवान शंकर के मंदिर तुंगनाथ पर्वत की है।

तस्वीर उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के चोपता में स्थित भगवान शंकर के मंदिर तुंगनाथ पर्वत की है।

हर साल नवंबर के पहले हफ्ते में हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन उत्तराखंड में दुनिया के सबसे ऊंचाई पर बने तुंगनाथ मंदिर में इस बार बर्फ का एक कतरा भी नजर नहीं आ रहा। यही हाल उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री का है। इन इलाकों का तापमान मैदानों जैसा है।

मानसून बाद बारिश कम, इसलिए ठंडक नहीं: सितंबर के बाद उत्तराखंड में सामान्य से 90% कम बारिश हुई है। इसके चलते तापमान अचानक बढ़ा। यही कारण है कि नवंबर में भी पहाड़ों का यह हिस्सा सूना है। पहाड़ों पर इस बार ठंड देरी से शुरू हो सकती है। एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है। इसके प्रभाव से ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। इसके बाद तापमान धीरे-धीरे गिरेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, आखिरी 4 ओवर में 37 रन बनाए; सीरीज 1-1 से बराबर

साउथ अफ्रीका से मिडिल ऑर्डर बैटर ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 बॉल पर 47 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका से मिडिल ऑर्डर बैटर ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 बॉल पर 47 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने 4 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन ही बना सका। दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने एक समय पर 88 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कूट्जी ने 20 गेंद पर 42 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। स्टब्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 4 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

मैच के हाईलाइट्स: भारत से हार्दिक पंड्या ने 39, अक्षर पटेल ने 27 और तिलक वर्मा ने 20 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एंडिले सिमेलाने, ऐडन मार्करम और एन पीटर को 1-1 विकेट मिला। दूसरी पारी में अफ्रीकी बैटर ट्रिस्टन स्टब्स ने 47, रीजा हेंड्रिक्स ने 24 और जेराल्ड कूट्जी ने 19 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 और अर्शदीप सिंह-रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. बाइडेन से व्हाइट हाउस में मिलेंगे ट्रम्प, ये दोनों नेताओं के बीच पहली औपचारिक मुलाकात होगी

दोनों नेताओं के बीच ये पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इससे पहले जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में दोनों ने हाथ तक नहीं मिलाए थे।

दोनों नेताओं के बीच ये पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इससे पहले जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में दोनों ने हाथ तक नहीं मिलाए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 13 नवंबर को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। यह एक परंपरा है, जिससे सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू होती है। हालांकि जब ट्रम्प 2020 में राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, तो उन्होंने बाइडेन को मुलाकात के लिए नहीं बुलाया था।

ट्रम्प की सभी 7 स्विंग स्टेट्स में जीत: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सभी नतीजे आ चुके हैं। ट्रम्प ने एरिजोना सहित सभी 7 स्विंग स्टेट्स जीत लिए हैं। ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें जीती हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ​​226 सीटें ही जीत पाई हैं। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 सीटें होती हैं। बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा जरूरी होता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. पॉलिटिक्स: मोदी बोले- जब मनमोहन PM थे, सोनिया सरकार चलाती थीं: कांग्रेस की जाति जनगणना जातियों को उलझाने की साजिश, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. पॉलिटिक्स: शाह बोले- उद्धव ठाकरे राम मंदिर के विरोधियों के साथ: राहुल गांधी सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द नहीं बोल सकते; MVA तुष्टिकरण कर रही (पढ़ें पूरी खबर)
  3. बिजनेस: सोमवार को विस्तारा की फ्लाइट आखिरी उड़ान भरेगी: 12 नवंबर से एअर इंडिया करेगी संचालन, फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली अकेली एयरलाइन होगी (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्पोर्ट्स: पाकिस्तान 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीता: 2–1 से हराया; तीसरा मैच 8 विकेट से जीता, शाहीन-नसीम ने 3-3 विकेट लिए (पढ़ें पूरी खबर)
  5. स्पोर्ट्स: हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने रिकॉर्ड 428 रन बनाए: सीके नायडू ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बैटर (पढ़ें पूरी खबर)
  6. धार्मिक विवाद: ब्रिटिश PM पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप: दिवाली समारोह में नॉनवेज और एल्कोहल परोसा; हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: यूक्रेन का रूस की राजधानी पर 34 ड्रोन से हमला: मॉस्को में बड़े नुकसान की खबर नहीं, एक व्यक्ति घायल; कई उड़ानें डायवर्ट (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

तेलंगाना में ट्रम्प की मूर्ति की पूजा, 2018 में एक फैन ने बनवाई थी

ट्रम्प की प्रतिमा की पूजा करते हुए कृष्णा के दोस्त रेड्डी।

ट्रम्प की प्रतिमा की पूजा करते हुए कृष्णा के दोस्त रेड्डी।

डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद तेलंगाना में उनकी मूर्ति की पूजा की गई। 6 फीट ऊंची ये मूर्ति जनगांव जिले के बुस्सा कृष्णा ने 2018 में बनवाई थी। वह रोजाना मूर्ति की पूजा करते थे, लेकिन 2020 में कृष्णा की मौत के बाद मूर्ति उनके घर में ही पड़ी रही। ट्रम्प की जीत के बाद मूर्ति को साफ कर फूल-माला पहनाई गई। पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

मिथुन राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है और तुला राशि वालों के बिजनेस के फैसले फायदेमंद रहेंगे, जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular