- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; AI Engineer Suicide Kangana Ranaut | ISRO Space Station
7 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर विपक्ष के लगाए आरोपों की रही। एक खबर बेंगलुरु के AI इंजीनियर सुसाइड केस से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सेंट्रल कैबिनेट की बैठक होगी। 25 नवंबर की बैठक में PAN 2.0 और 3 नए रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी।
- पूजास्थल कानून (प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- 1991) की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आरोप है कि यह कानून हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख समुदाय के खिलाफ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. खड़गे बोले- सभापति धनखड़ सरकार की तारीफ करते हैं, विपक्ष को विरोधी समझते हैं
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर INDIA ब्लॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं। कभी सरकार की तारीफ के कसीदे पढ़ते हैं, कभी खुद को RSS का एकलव्य बताते हैं। सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी के तौर पर देखते हैं। इन्हीं वजहों से हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हुए।’
TMC सांसद सिंधिया से बोले- आप लेडी किलर हैं: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहा। इसके बाद सदन में हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित कर दी गई। भाजपा ने बनर्जी को सस्पेंड करने की मांग की है। सिंधिया ने बनर्जी पर निजी टिप्पणी करने का आरोप लगाया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. AI इंजीनियर सुसाइड पत्नी समेत 4 पर FIR; सुसाइड को लेकर NCRB के आंकड़े अब चर्चा में बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में उसकी पत्नी और सास समेत 4 लोगों पर FIR हुई है। अतुल ने इन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 9 दिसंबर को सुसाइड किया था। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में 1 लाख 71 हजार सुसाइड केस सामने आए। इनमें 1.22 लाख पुरुष और 48 हजार महिलाएं थीं। 83 हजार शादीशुदा पुरुषों ने सुसाइड किया था, जो कि कुल सुसाइड का 67% है। इस साल 30 हजार शादीशुदा महिलाओं ने भी आत्महत्या की थी।
कंगना का बयान: इंजीनियर सुसाइड केस पर सांसद कंगना रनोट ने लोकसभा के बाहर कहा, ‘सुभाष का वो वीडियो दिल दहलाने वाला है। ऐसी घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी बनानी चाहिए। एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उसे नहीं झुठला सकते। 99% शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है। इसीलिए ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं।’
SC ने कहा- घरेलू प्रताड़ना की धारा पत्नी के लिए हथियार बनी: सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को पारिवारिक विवाद से जुड़े 2 मामलों की सुनवाई हुई। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने एक केस खारिज करते हुए कहा, ‘धारा 498-A (घरेलू प्रताड़ना) पत्नी और उसके परिजनों के लिए हिसाब बराबर करने का हथियार बन गई है।’ वहीं जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस प्रसन्ना बी की बेंच ने एक मामले में आदेश दिया कि पति अपनी पत्नी और बच्चों को 5 करोड़ रुपए का गुजारा-भत्ता दे। बेंच ने कहा-
गुजारा-भत्ता देने का मकसद यह नहीं है कि पति को सजा दी जाए। हम यह चाहते हैं कि पत्नी और बच्चे सम्मानित तरीके से जीवन गुजार सकें।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. भारत के पास 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन होगा, 2040 तक भारतीय को चांद पर उतारा जाएगा
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘भारत अंतरिक्ष स्टेशन’ को लेकर जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ऐलान किया कि 2035 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा। 2040 तक एक भारतीय को चांद पर भेजने की योजना है। जितेंद्र सिंह के मुताबिक, 2026 तक गगनयान मिशन के तहत पहला भारतीय एस्ट्रोनॉट स्पेस में जाएगा। गगनयान भारत का पहला ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन है।
3 देशों के पास अपने स्पेस स्टेशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अलावा चीन, रूस और अमेरिका के अपने स्पेस स्टेशन हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (INS) को 1998 में लॉन्च किया गया था। इसमें अमेरिका, रूस, यूरोप, जापान और कनाडा समेत कई देश शामिल हैं। चीन का तियांगोंग स्पेस स्टेशन 2022 में चालू हुआ था। सोवियत यूनियन ने 1986 में मीर नाम का स्पेस स्टेशन लॉन्च किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. पुष्पा-2 ने 6 दिन में ₹1000 करोड़ कमाए, सबसे तेजी से इस कमाई तक पहुंचने वाली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म पुष्पा-2 ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए कमाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सबसे तेजी से इस कमाई तक पहुंचने वाली भारतीय फिल्म है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली-2 के नाम था, जिसने 10 दिन में हजार करोड़ कमाए थे। पुष्पा-2 ने ओपनिंग डे पर 294 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
5. महाराष्ट्र के परभणी में अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के बाद हिंसा, आरोपी गिरफ्तार
बंद के दौरान भड़की हिंसा में तोड़फोड़ और आगजनी हुई।
महाराष्ट्र के परभणी में अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में बंद बुलाया गया था। इस दौरान भड़की हिंसा में तोड़फोड़ और आगजनी हुई। परभणी से लगे हिंगोली में भी हिंसा हुई। दरअसल, एक आरोपी ने 10 दिसंबर को रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की प्रतिकृति तोड़ने की कोशिश की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. बांग्लादेश में ढाका से त्रिपुरा बॉर्डर तक लॉन्ग मार्च, भारत ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई
लॉन्ग मार्च के दौरान ढाका के नयापल्टन में जुटी भीड़।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने ढाका से भारत के त्रिपुरा बॉर्डर तक लॉन्ग मार्च निकाला। इसे त्रिपुरा चलो अभियान नाम दिया गया था। भारत ने हालात देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। उधर, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत और बांग्लादेश आपसी विवाद को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं।’
हसीना सरकार गिरने के बाद हिंदू विरोधी भावनाएं बढ़ीं: बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से भारत विरोधी भावनाओं को बल मिला है। BNP से जुड़े कई नेता और कट्टरपंथी समूह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़े हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, तालिबान के मंत्री की मौत; ISIS-K पर हमले का शक
खलील हक्कानी तालिबान के इंटीरियर मिनस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी का चाचा था।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल हुए आत्मघाती हमले में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत हो गई। हक्कानी प्रार्थना के लिए शरणार्थी मंत्रालय से बाहर जा रहे थे, तभी विस्फोट हुआ। इसमें 4 बॉडीगार्ड्स की भी मौत हो गई। किसी भी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकी ग्रुप ISIS-K पर शक जताया गया है।
खलील पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर का इनाम रखा था: खलील हक्कानी अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख लीडर्स में से एक था। अमेरिका ने उसे ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित करते हुए 50 लाख डॉलर (42 करोड़ रुपए) का इनाम रखा था। हक्कानी नेटवर्क और अफगान तालिबान के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। 2021 में अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद से अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क मिलकर सरकार चला रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- पॉलिटिक्स: ममता बोलीं- मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया: INDIA ब्लॉक का नेतृत्व ममता को सौंपने की बात कह चुके लालू, शरद पवार और संजय राउत (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: केजरीवाल बोले- AAP अपने दम पर दिल्ली चुनाव लड़ेगी: 3 बार अकेले जीते, इस बार भी जीतेंगे; कांग्रेस को 15 सीटें देने की खबरें थीं (पढ़ें पूरी खबर)
- राजस्थान: मुख्यमंत्री के काफिले में घुसी टैक्सी, 2-गाड़ियों से भिड़ी: रोकने वाले ASI को उड़ाया, मौत; भजनलाल खुद अस्पताल लेकर गए थे (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: महाराष्ट्र चुनाव- विपक्ष EVM गड़बड़ी की शिकायत लेकर SC जाएगा: चुनाव आयोग जांच के बाद कह चुका VVPAT-EVM में कोई मिसमैच नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए: इनमें दलित-पिछड़ों और पूर्वांचल के लोग, EC का आश्वासन- बिना वेरिफिकेशन ऐसा न हो (पढ़ें पूरी खबर)
- डिप्लोमेसी: भारत ने रूस से S-400 की जल्द डिलीवरी को कहा: पुतिन से राजनाथ बोले- दोनों देशों की दोस्ती सबसे ऊंचे पर्वत से भी ऊंची (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: RBI गवर्नर बोले- बैंकिंग सिस्टम मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता: अभी आर्थिक स्थिति और ग्रोथ रेट से संबंधित पहलुओं की स्टडी करूंगा (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: ICC रैंकिंग में बुमराह टॉप बॉलर: ऑस्ट्रेलिया में दोनों टेस्ट से बाहर रहे जडेजा टॉप ऑलराउंडर; जायसवाल-पंत टॉप 10 बैटर में शामिल (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: साउथ-कोरिया में हटाए गए मंत्री ने सुसाइड की कोशिश की: राष्ट्रपति के साथ मिलकर इमरजेंसी लगाई थी, एक दिन पहले गिरफ्तार किए गए थे (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
MP में गीता पाठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7 हजार लोग शामिल हुए
भोपाल में 7 हजार आचार्यों और प्रतिभागियों ने गीता के तीसरे अध्याय ‘कर्म योग’ का सस्वर पाठ किया।
मध्यप्रदेश के भोपाल में 7 हजार लोगों ने सामूहिक गीता पाठ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गीता जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- टिकट कटने से भड़के विधायक, AAP में बगावत के आसार: स्पीकर के घर बैठक की खबर के बाद हाईकमान एक्टिव, स्पीकर बोले- मीटिंग की बात गलत
- उपराष्ट्रपति को क्यों हटाना चाहता है विपक्ष, क्या अविश्वास प्रस्ताव धनखड़ से ज्यादा कांग्रेस की टेस्टिंग; सब कुछ जो जानना जरूरी
- जरूरत की खबर- सर्दियों में फ्रिज को न करें बंद: जानें कितना टेम्परेचर है सही, ठंड में इस्तेमाल का सही तरीका, 6 एक्सपर्ट टिप्स
- सेहतनामा- वैज्ञानिकों ने बनाया एंटी HIV इंजेक्शन: 96% तक कारगर, क्यों फैलता है ये वायरस, डॉक्टर ने बताए बचाव के 7 तरीके
- मणिपुर में स्कूल खाली, बच्चों ने बंदूकें उठाईं:अस्पतालों में दवाएं नहीं पहुंच रहीं, किसान बोले- खेती करें या गोली खाएं
- सीरिया का संग्राम मिडिल ईस्ट में नया संकट लाएगा?: बशर का तख्तापलट शांति की शुरुआत या खतरे की आहट, विद्रोह फैला तो भारत पर भी असर
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मेष राशि वालों को नई उपलब्धि मिल सकती है। मिथुन राशि के लोगों को इनकम बढ़ाने के मौके मिलेंगे, जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…