- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Jaipur Tanker Blast | Russia Drone Attack
15 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही। शराब नीति केस में उप राज्यपाल ने ED को केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है। दूसरी खबर रूस में हुए ड्रोन हमले की है, यह 9/11 जैसा अटैक था। साथ ही हम बताएंगे कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST छूट का मामला क्यों टल गया।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
1. PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन। प्रधानमंत्री को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा।
2. भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच गुजरात के वडोदरा में पहला वनडे मैच खेला जाएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा: LG ने ED को मंजूरी दी
6 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार की इजाजत के बिना पब्लिक सर्वेंट पर PMLA के तहत केस नहीं चलाया जा सकता।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी।
इस केस में केजरीवाल जमानत पर: पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने इस साल मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। केजरीवाल को इस केस में जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ट्रायल शुरू नहीं कर पाई थी।
केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके: केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से 13 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गई थी। उन्होंने 156 दिन जेल में बिताए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय: अजित को फाइनेंस मिनिस्ट्री मिली
महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय समेत पांच विभाग अपने पास रखे हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग समेत तीन विभाग मिले हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार को फाइनेंस और फाइनेंस एंड प्लानिंग और स्टेट एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई है।
फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट मंत्री: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 23वें दिन 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। CM और 2 डिप्टी CM समेत यह संख्या 42 हो गई। कैबिनेट में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं। एक सीट खाली रखी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट का मामला टला
GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग 21 दिसंबर को जैसलमेर में हुई। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑटो कंपनी और डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST लगेगा। फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स (FRK) पर GST दरें 18% से घटाकर 5% की गईं। जीन थेरेपी पर कोई GST नहीं लगेगा।
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट पर फैसला नहीं: वित्त मंत्री ने बताया कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगने वाले GST को घटाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) को और काम करना है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से फूड डिलीवरी पर कितना जीएसटी लगाया जाएगा, इसे लेकर भी कोई फैसला नहीं हुआ है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. मोदी बोले- भारतीय PM को कुवैत आने में 4 दशक लगे: प्रवासी भारतीयों से कहा- मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे। प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 43 साल के बाद भारत का कोई PM कुवैत आया है। आपको भारत से आना है तो 4 घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को 4 दशक लग गए। मोदी ने कहा कि कुवैत में लोगों को हर त्योहार मनाने की सुविधा है। लेकिन मैं आपको सेलिब्रेट करने आया हूं।
इंदिरा के बाद मोदी कुवैत पहुंचे: 43 साल बाद ये किसी भारतीय पीएम का पहला कुवैत दौरा है। पीएम मोदी से पहले 1981 में प्रधानमंत्री रहते इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। मोदी का एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट वेलकम हुआ।
आज कुवैत के क्राउन प्रिंस से मिलेंगे मोदी: पीएम मोदी को आज कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद वे कुवैत के अमीर शेख और क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच लोकल करेंसी में कारोबार पर भी चर्चा हो सकती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक: यूक्रेन ने 8 ड्रोन दागे, 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया
रूस के कजान शहर में शनिवार सुबह अमेरिका के 9/11 जैसा हमला हुआ। यूक्रेन ने कजान पर 8 ड्रोन अटैक किए। इनमें से 6 अटैक रिहायशी इमारतों पर हुए। कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर है। हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं आई।
रूस पर 4 महीने में दूसरी बार 9/11 जैसा हमला: रूस पर 4 महीने पहले भी 9/11 जैसा हमला हुआ था। यूक्रेन ने रूस के सारातोव शहर में 38 मंजिला रिहायशी इमारत वोल्गा स्काई को निशाना बनाया था। इस शहर में रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस भी है। हमले में 4 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन पर 100 मिसाइल और 100 ड्रोन दागे थे। इनमें 6 लोगों की मौत हुई थी और 150 से ज्यादा घायल हुए थे।
अमेरिका में 2001 में हुआ था ऐसा अटैक: अमेरिका में 2001 में आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इसी तरह से 4 प्लेन हाईजैक कर हमला किया था। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था। इन हमलों में लगभग 3000 लोग मारे गए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया: हिंदी में बोलते रहे
मेलबर्न में शनिवार को ट्रेनिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रविंद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया के बीच हिंदी में जवाब दिए, अंग्रेजी में नहीं। इसके बाद उन्होंने बस पकड़ने की बात कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी।
2 दिन पहले कोहली की पत्रकार से बहस हुई थी: जडेजा की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अब अजीब बता रहा है। 2 दिन पहले ही विराट कोहली ने फैमिली की फोटो लिए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट को फटकार लगाई थी।
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी इंडिया: भारतीय टीम अभी मेलबर्न में है। टीम इंडिया को वहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट: आरोप- कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया
रॉबिन उथप्पा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ शनिवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक- रॉबिन कपड़े बनाने वाली कंपनी सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर और मैनेजर हैं। उन पर आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा गया, लेकिन अकाउंट में जमा नहीं किया गया।
रॉबिन परिवार के साथ दुबई में हैं: बेंगलुरु के रीजनल EPFO कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने 4 दिसंबर को रॉबिन उथप्पा को करीब 23 लाख रुपए जमा करने का वारंट जारी किया था। पुलकेशीनगर थाना पुलिस जब वारंट रिसीव कराने गई तो रॉबिन अपने घर पर नहीं मिले थे। फिलहाल वे अपनी फैमली के साथ दुबई में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक- 27 दिसंबर तक पैसा जमा नहीं कराया गया तो रॉबिन अरेस्ट हो सकते है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
1. एंटरटेनमेंट: अल्लू अर्जुन बोले- मेरा चरित्र हनन किया जा रहा: तेलंगाना सीएम ने पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में महिला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया (पढ़ें पूरी खबर)
2. नेशनल: मुंबई नाव हादसा-पैरेंट्स बच्चों को समुद्र में फेंकना चाहते थे: ताकि डूबने से पहले रेस्क्यू टीम उन्हें बचा ले; CISF कॉन्स्टेबल का खुलासा (पढ़ें पूरी खबर)
3. नेशनल: MCD बोला- दिल्ली के स्कूल बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करें: अप्रवासियों के बर्थ सर्टिफिकेट न बनाएं, उनके अवैध निर्माण को गिराया जाए (पढ़ें पूरी खबर)
4. साइंस-टेक: ISRO ने SPADEX मिशन का लॉन्च व्हीकल तैयार किया: स्पेसक्रॉफ्ट की डॉकिंग-अंडॉकिंग टेक्निक मिलेगी, ऐसा करने वाला चौथा देश होगा (पढ़ें पूरी खबर)
5. इंटरनेशनल: सीरियाई विद्रोही जुलानी को अमेरिका ने आतंकी लिस्ट से हटाया: पहले 85 करोड़ का था इनाम; जुलानी से बातचीत करने सीरिया पहुंचे US अधिकारी (पढ़ें पूरी खबर)
6. इंटरनेशनल: सऊदी डॉक्टर ने जर्मनी में सैकड़ों लोगों पर गाड़ी चढ़ाई: 5 की मौत, 200 से ज्यादा घायल; मस्क बोले- मूर्ख जर्मन चांसलर इस्तीफा दें (पढ़ें पूरी खबर)
7. क्रिकेट: अनमोलप्रीत ने 35 बॉल में सेंचुरी लगाई: लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने; विजय हजारे ट्रॉफी में किया कारनामा (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने अपनी संपत्ति बताया: फोन मांगने पर जवाब मिला- अब ये भगवान का
चेन्नई के एक मंदिर की दान पेटी में गिरे आईफोन को मंदिर कमेटी ने लौटाने से मना कर दिया। मामला थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर का है। मंदिर कमेटी का कहना है कि दान पेटी में मिली कोई भी चीज भगवान की होती है। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने भक्त को फोन से सिम कार्ड निकालने और डेटा डाउनलोड करने की अनुमति दे दी है। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
1. दलितों का कैसे हो गया नीला रंग: क्या बाबा साहेब को नीला रंग पसंद था इसलिए राहुल ने पहनी नीली टी-शर्ट, जानिए पूरी कहानी
2. सीरिया से भास्कर- वीडियो में देखिए कैसे असद आर्मी ने बर्बाद किया शहर: बच्चे बोले- पैदा हुए तो बम बरस रहे थे, टैंकों ने हमारे घर तोड़े
3. जयपुर LPG-ब्लास्ट: 95% जले युवक ने चाचा को कॉल किया: सड़क पर दौड़ते हुए कहा- मुझे बचा लो, गाड़ी में ले चलो, किराया दे दूंगा
4. 7 साल में करोड़पति बने कॉन्स्टेबल की इनसाइड स्टोरी: मंत्री-अफसरों का चहेता; 23 चेकपोस्ट का कैश संभालता, डिस्ट्रीब्यूशन भी खुद करता था
5. सेहतनामा- रूस में बनी कैंसर वैक्सीन कितनी कारगर: क्या कैंसर का इलाज हो जाएगा आसान, जानिए हर जरूरी सवाल का जवाब
6. जरूरत की खबर- ठंड में बढ़ता खांसी-जुकाम का प्रकोप: विटामिन C खाएं, स्टीम लें, इन्फेक्शन से बचने के लिए सुनें डॉक्टर की 5 सलाह
7. गोविंदा ने 21 साल में 75 फिल्में साइन कीं: काम इतना कि बीमार हुए; सेट पर लेट आए तो अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मेष राशि वालों के बिजनेस में रुका हुआ प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है। कर्क राशि वालों को आर्थिक फायदा मिलने के योग हैं। जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…