Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeनई दिल्लीमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले,...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले, सिधु जल समझौता रद्द; वाड्रा बोले- आतंकियों को लगता है मुस्लिमों को दबाया जा रहा


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kashmir Pahalgam Terror Attack | Pakistani Terrorist

17 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी रही। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए 5 बड़े फैसले लिए। भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता भी सस्पेंड कर दिया है।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी जाएंगे। ₹13,480 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे।
  2. यूपी की हाथरस MP-MLA कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस की सुनवाई होगी

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. पहलगाम हमला- पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रोका, अटारी बॉर्डर बंद

PM आवास पर हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग ढाई घंटे चली। इसी मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ फैसले लिए गए।

PM आवास पर हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग ढाई घंटे चली। इसी मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ फैसले लिए गए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं।

  1. भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया गया।
  2. अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को इस रास्ते से लौटने के लिए 1 मई तक का वक्त दिया गया है।
  3. पाकिस्तानी नागरिक अब भारत दौरा नहीं कर सकेंगे। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द।
  4. नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है।
  5. दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी।

ये फैसले प्रधानमंत्री आवास में कैबिनेट बैठक में लिए गए। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, NSA अजित डोभाल शामिल हुए। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने बैसरन घाटी का हवाई दौरा भी किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। पढ़ें पूरी खबर…

2. पहलगाम अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने स्केच जारी किए

आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं।

आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं।

सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर संदिग्ध आतंकियों के फोटो भी वायरल हैं, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हुई है। सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है।

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है, ये पहलगाम अटैक में शामिल थे।

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है, ये पहलगाम अटैक में शामिल थे।

हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में: इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। सेना ने बुधवार देर रात उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया। J&K पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को ₹20 लाख के इनाम का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर…

3. अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने ताजमहल देखा, जयपुर में सिटी पैलेस दौरा रद्द; पहलगाम हमले की वजह से फैसला

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ताजमहल के सामने सपरिवार फोटो खिंचवाई।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ताजमहल के सामने सपरिवार फोटो खिंचवाई।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगरा में ताजमहल देखा। पत्नी उषा और बच्चों के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। इसके बाद वेंस को जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है कि इसकी वजह पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। वेंस आज सुबह वॉशिंगटन रवाना हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

4. सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट वक्फ बोर्ड मेंबर बनने की 2 शर्तें रखीं, मुस्लिम होना अनिवार्य सुप्रीम कोर्ट ने राज्य वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने मेंबर बनने के लिए 2 शर्तें रखी हैं। पहली- व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से हो। दूसरी- संसद, राज्य विधानसभा या बार काउंसिल का एक्टिव मेंबर हो। अदालत ने कहा कि मेंबरशिप समाप्त होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता अपने आप रद्द मानी जाएगी।

मणिपुर हाईकोर्ट का फैसला पलटा: सुप्रीम कोर्ट मणिपुर हाईकोर्ट के उस फैसले को गलत बताया, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि कानून में स्पष्ट नहीं है कि बार काउंसिल से बाहर होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता भी समाप्त हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

5. 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹2,399 सस्ता हुआ, एक दिन पहले एक लाख रुपए कीमत थी 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 2,399 रुपए कम होकर ₹96,085 हो गई है। इससे पहले 22 अप्रैल को सोने ने 1 लाख रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज ₹1,006 बढ़कर ₹96,613 प्रति किलो हो गई है।

इस साल ₹19,923 महंगा हो चुका है सोना: इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,923 रुपए बढ़कर 96,085 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,596 रुपए बढ़कर 96,613 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…

6. मुंबई ने लगातार चौथा मैच जीता, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में पहुंचे

रोहित शर्मा ने 18वें IPL सीजन में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई।

रोहित शर्मा ने 18वें IPL सीजन में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई।

मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। मुंबई ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

मैच के हाईलाइट्स:हैदराबाद से हेनरिक क्लासन ने 71 और अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए। मुंबई से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 70 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाए। 16वें ओवर की चौथी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने विनिंग चौका लगाया। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: तहव्वुर की याचिका पर NIA का विरोध: परिवार से बात करने के लिए स्पेशल NIA कोर्ट से इजाजत मांगी; 24 अप्रैल को फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
  2. बिजनेस: वर्ल्ड बैंक ने भी घटाया इकोनॉमी में तेजी का अनुमान: FY26 में भारतीय GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी; कल IMF ने कम की थी ग्रोथ-रेट (पढ़ें पूरी खबर)
  3. प. बंगाल: SSC चेयरमैन 40 घंटे ऑफिस में बंद रहे: मुख्यालय घेर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षक, OMR शीट पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई (पढ़ें पूरी खबर)
  4. क्राइम: विंग कमांडर विवाद में अब तीसरा VIDEO: वेंडर बोला- मेरी नौकरी जा सकती है; वायुसेना अफसर के साथ मारपीट का VIDEO आया था (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: तुर्किये के इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता का भूकंप: 1 घंटे में भूकंप के 3 बड़े झटके, जान-माल का नुकसान नहीं (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

जिस महिला के मर्डर का आरोप वो जिंदा मिली दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला की हत्या के आरोप में 7 साल से कैद शख्स को जमानत दी। दरअसल शव की पहचान जिस महिला के तौर पर हुई थी, वह कुछ वक्त बाद जिंदा मिली। मामले पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई। बरामद लाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पढ़ें पूरी खबर…

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. गोली मारने से पहले आतंकियों ने कलमा पढ़वाया, क्या चुन-चुनकर मारे हिंदू; क्या फिर शुरू होगा कश्मीर से हिंदुओं का पलायन
  2. नाम पूछकर हिंदुओं को गोली मारी, क्या है TRF: गैर मुस्लिम टारगेट पर, पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली, सुप्रीम कमांडर पाकिस्तान में बैठा
  3. आतंकियों ने अभी ही क्यों किया कश्मीर हमला: मोदी सऊदी में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत में; क्या पाक सेना प्रमुख ने पहले ही दिया संकेत
  4. मनोज बाजपेयी @56, लव मैरिज के दो महीने बाद तलाक: पत्नी के साथ छोड़ने पर पहुंचा सदमा, करने वाले थे सुसाइड; दोस्तों ने बचाई जान
  5. क्या है ‘चिकन नेक’ जिस पर है चीन की नजर: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत नुकसान में; टूरिस्ट घटे, बिजनेस चौपट
  6. मस्क से लेकर बेजोस तक हैं किताबों के दीवाने: इंटरनेशनल बुक डे पर जानिए दुनिया के सबसे अमीर लोग किन किताबों से लेते हैं प्रेरणा
  7. जरूरत की खबर- बाजार में बिक रहा नकली ORS: सेहत के लिए बेहद खतरनाक, WHO फॉर्मूला वाला ही है असली ORS, ऐसे करें पहचान
  8. स्पॉटलाइट- रूह अफजा विवाद में पतंजलि ने मांगी माफी: हाईकोर्ट ने कहा, बिना कंट्रोवर्सी, प्रोडक्ट नहीं बेच सकती कंपनी; क्या यही रामदेव की स्ट्रैटेजी
  9. जीवन को आसान बनाएं- सिल्वर ज्वेलरी पड़ गई है काली: 10 मिनट में कैसे चमकाएं, ज्वेलरी एक्सपर्ट से जानें चांदी चमकाने के 5 टिप्स

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

मिथुन और वृश्चिक राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। कर्क राशि वालों को एक्स्ट्रा इनकम होने की संभावना है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular